हर कोई अपनी खून पसीने से कमाई हुई जमा पूंजी बैंक में जमा करता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बैंक ही पैसे रखने की सबसे सुरक्षित जगह है. लेकिन तब क्या होगा जब आपके ही जमा किए गए पैसे आपको निकालने न दिए जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ है पीएमसी बैंक के कस्टमर्स के साथ. RBI के एक फैसले की वजह से इस बैंक के कस्टमर्स सकते में आ गए और बैंक के बाहर कोहराम मच गया.
दरअसल, आरबीआई ने 23 सितंबर को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें PMC बैंक के ऑपरेशन पर पाबंदियां लगा दी गईं. RBI के सर्कुलर की खबर कस्टमर तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया. कितने लोग प्रभावित हुए हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक की 5 राज्यों में करीब 137 ब्रांच हैं. 20, 000 करोड़ का कारोबार है. तकरीबन हर जगह कस्टमर्स की भीड़ जुटने लगी. हर कोई आशंकित था और जल्द पैसा निकालना चाहता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)