रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पलनीटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज
आज हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों के नतीजे आ गए हैं. आप पहली बार GHMC चुनाव की राष्ट्रीय स्तर पर इतनी चर्चा होती देख रहे होंगे, राज्यों के चुनाव नतीजों की तरह एक मुनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव की मीडिया कवरेज हो रही है. इस मीडिया कवरेज की वजह है बीजेपी का जबरदस्त चुनावी प्रचार. बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में लगा दी. अब जब रुझान और नतीजे आने लगे हैं तो बीजेपी की मेहनत भी आंकड़ों में झलक रही है. 4 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार 45 से ज्यादा आ सकते हैं. शाम 6:40 बजे तक की काउंटिंग के हिसाब से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनावों में TRS सबसे आगे चल रही है, दूसरे नंबर पर चल रही है बीजेपी. वहीं तीसरे नंबर पर आ गई है औवेसी की पार्टी AIMIM. लेकिन बीजेपी और AIMIM के बीच तगड़ी टक्कर है, कोई भी आगे पीछे हो सकता है. और कांग्रेस का ज्यादातर चुनावों की तरह इस बार भी फिसड्डी प्रदर्शन रहा है. भले ही बीजेपी पहले नंबर पर नहीं है लेकिन फिर भी बीजेपी खेमे में जश्न का सा माहौल लग रहा है. आखिर क्यों? इसको ऐसे समझि
आज पॉडकास्ट में बात करेंगे हैदराबाद मुनिसिये कि इन चुनावों में जीत किसी की भी हो. लेकिन बीजेपी ने औवेसी के गढ़ माने जाने वाले हैदराबाद में अपना मजबूत कदम जमा दिया है.पल कॉर्पोरेशन चुनाव नतीजों के बारे में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)