रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के सितारे गर्दिश में हैं. खतरा किसी और से नहीं बल्कि अपनी ही सहयोगी पार्टी बीजेपी से है. अरुणाचल प्रदेश से पार्टी को एक बड़ा झटका लगा. अरुणाचल में पार्टी के 7 विधायक थे, जिनमें से 6 विधायकों ने अब बीजेपी का हाथ थाम लिया है. इससे पहले बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी और JDU के बीच तनाव की सुगबुगाहट तो थी ही लेकिन अब अरुणाचल में दल बदलू विधायकों ने इस 'डूम्ड अलायन्स' के भविष्य पर दोबारा सवाल खड़े कर दिए हैं वो सवाल क्या है? उन्हें एक-एक करके आज पॉडकास्ट में समझेंगे लेकिन इस पर भी बात करेंगे कि अरुणाचल में इस प्लाट-ट्विस्ट से क्या बिहार NDA में क्लाइमैक्स दिखेगा?
पॉडकास्ट में सुनिए पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट और एनालिस्ट अमिताभ तिवारी को. साथ में सुनिए क्विंट के पॉलिटिक्ल एडिटर आदित्य मेनन को.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)