ADVERTISEMENT

उर्दूनामा: सुनिए उर्दू में लिखी गई ‘फेमिनिस्ट शायरी’

आज इस ख़ास एपिसोड में सुनिए उर्दू की महिला शायरों की शायरी

Published
उर्दूनामा: सुनिए उर्दू में लिखी गई ‘फेमिनिस्ट शायरी’
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

हमारा अलमिया ये है

की अपनी राह की दीवार हम खुद ही हैं

ये औरत है

की जो औरत के हक़ में अब भी गूंगी है

ये औरत है

ये पंक्तियां हैं उर्दू में शायरी करने वाली इशरत आफरीन की नज़्म 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' से. इन लाइनों में फेमिनिज्म की एक शक्ल पेश की गई है जिसके अनुसार हालात बेहतर तब ज़्यादा होते हैं जब औरत एक दूसरी औरत के हक के लिए अपनी आवाज़ उठाए.

उर्दू में शायरी के ज़्यादातर विषय औरतों (जिन्हें महबूब का नाम देकर, बिना जेंडर बताए शेर लिखे जाते हैं) की खूबसूरती और इश्क़ के हवाले से पुरुष शायर करते हैं. लेकिन जब उर्दू में शायरी कहने वाली औरतों ने कलम उठाया, तो न सिर्फ अपने हक़ और अपने साथ होने वाली नाइंसाफी की दास्तान लिखी बल्कि अपनी ख्वाहिशें, कामनाओं, ख़्वाबों के बारे में भी खूब लिखा.

आज उर्दूनामा के इस ख़ास एपिसोड में सुनिए उर्दू की महिला शायरों की शायरी. अदा जाफरी, फहमीदा रियाज़, ज़ेहरा निगाह और परवीन शाकिर जैसी महिला शायरों के दृष्टिकोण से समझिये, उर्दू में कही गई 'फेमिनिस्ट पोएट्री'.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×