ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में CM का नाम आज होगा फाइनल, रेस में त्रिवेंद्र रावत आगे

उत्तराखंड में बीजेपी के मुख्यमंत्री दावेदारों में पार्टी विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. अब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चुनने के लिए शुक्रवार को देहरादून में पार्टी विधायक दल की बैठक होने जा रही है.

वैसे तो उत्तराखंड में बीजेपी में मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं, लेकिन इस रेस में त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं.

इनके अलावा पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत और चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज का नाम भी इस रेस में बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह के करीबी हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत

बीजेपी में विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत संघ के करीबी माने जाते हैं. सूत्रों की मानें, तो त्रिवेंद्र रावत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यही नहीं, वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.



उत्तराखंड में बीजेपी के मुख्यमंत्री दावेदारों में पार्टी विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं
(फेसबुक: फेसबुक/त्रिवेंद्र सिंह रावत)

त्रिवेंद्र रावत ने डोईवाला विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को मात दी. उनकी छवि बेदाग मानी जाती है, इसीलिए माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें एक मौका दे सकती है.

बता दें कि बीजेपी ने राज्य में 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटें हासिल की हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड: CM पर सस्पेंस, 18 को शपथग्रहण में शामिल होंगे PM और शाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×