ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 और 14 दिसंबर को गुजरात में वोटिंग, 18 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा, पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा, दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

चुनाव में VVPAT का होगा इस्तेमाल

गुजरात में अभी से आचार संहिता लागू

कुल पोलिंग बूथ की संख्या- 50,128.

दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ पर विशेष सुविधा होगी

102 पोलिंग बूथ ऐसे जो पूरी तरह महिलाएं मैनेज करेंगीं.

चुनाव संबंधित सभी दिशा-निर्देश गुजराती भाषा में भी होंगे जारी

नामांकन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी

अहम बॉर्डर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगेंगे

कुछ पोलिंग बूथ पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सभी बड़ी चुनावी रैली की रिकॉर्डिंग होगी

फ्लाइंग स्क्वॉयड की गाड़ियों की निगरानी GPS से

चुनाव खर्च के लिए विशेष बैंक खाते

एक उम्मीदवार 28 लाख तक खर्च कर सकता है

पेड न्यूज से निपटने के लिए खास इंतजाम

गुजरात के चुनाव आयुक्त को पेड न्यूज के बारे में निर्देश जारी

सिनेमा और सोशल मीडिया विज्ञापन पर भी रहेगी नजर

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनावों की तारीख घोषित नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना हो रही थी. इससे पहले चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 

चुनाव आयोग पर उठे थे सवाल

तारीख के ऐलान में देरी की वजह से चुनाव आयोग पर कई सवाल पर उठे. हालांकि आयोग ने सफाई दी कि गुजरात में बाढ़ राहत कार्य को देखते हुए चुनाव तारीख की घोषणा में देरी की गई. चुनाव की तारीखों की घोषणा नही होने से खफा कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी जान बूझकर तारीखों के ऐलान में देरी कर रही है, जिससे लोक-लुभावन घोषणाएं करने का मौका मिल सके.

ये भी पढ़ें-

गुजरात में किसकी होगी जीत और कौन बनेगा सीएम: सर्वे में जानिए

गुजरात के लिए हुई कई घोषणाएं

हिमाचल प्रदेश में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद अब तक गुजरात के लिए 1100 करोड़ कीमत के प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो चुकी है या उनकी आधारशिला रखी जा चुकी है. साथ ही और भी प्रस्ताव कतार में हैं.

ये भी पढ़ें

गुजरात में चुनाव से पहले लोक-लुभावन घोषणाओं की बरसात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×