ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग वर्ल्ड कप में अभिषेक ने जीता गोल्ड,भारत की झोली में 4 मेडल

इस साल हुए 4 वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल के चारों गोल्ड मेडल भारतीय निशानेबाजों ने ही जीते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शूटिंग वर्ल्ड कप में इंडियन शूटर इलावेनिल वालारिवान के गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अब भारत के एक और शूटर ने गोल्ड पर निशाना लगाया है. ब्राजील के रियो डि जेनेरो में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्‍ड कप के दूसरे दिन भारत की झोली में तीन मेडल आए. भारत के निशानेबाजों ने 1 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. इसी के साथ अभिषेक का इस साल वर्ल्ड कप में ये दूसरा गोल्ड है. इससे पहले अप्रैल में बीजिंग वर्ल्ड कप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. अभिषेक पहले ही 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

अभिषेक ने अपनी जीत को मेजर ध्यानचंद को किया समर्पिक

अभिषेक ने ट्विटर पर अपनी जीत की खुशखबरी देते हुए लिखा है, “दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड.
मैं इस पदक को राष्ट्रीय खेल दिवस पर लीजेंड मेजर ध्यानचंद को समर्पित करता हूं.
मेरे माता-पिता और मेरे कोच ओमेंद्र सर को खास धन्यवाद.”

इसी इवेंट (10 मीटर एयर पिस्टल) में भारत के ही 17 साल के सौरभ चौधरी ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. सौरभ इस साल इस इवेंट में 2 वर्ल्ड कप गोल्ड जीत चुके है. साथ ही ये सोरभ ने भी पहले ही 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया था.

अब तक इस साल हुए 4 वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल के चारों गोल्ड मेडल भारतीय निशानेबाजों ने ही जीते हैं.

संजीव राजपूत ने जीता सिल्वर मेडल

वहीं दूसरी ओर 50 मीटर राइफल (3 पोजि‍शन) में संजीव राजपूत ने सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही उन्होंने अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया. संजीव ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के आठवें शूटर हैं. इससे पहले अंजुम मौद्गिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, दिव्यांश सिंह, राही सरनोबत और मनु भाकर ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया था.

0

भारत के कितने मेडल?

भारत पॉइंट्स टेबल में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ पहले नंबर पर है. टूर्नामेंट के पहले दिन वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की युवा शूटर एलवेनिल वालारिवान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. 20 साल की इलावेनिल वालारिवान ने ब्रिटेन की सियोना मैकिंटोश को हराकर गोल्ड जीता था. सीनियर वर्ल्ड कप में वालारिवान का ये पहला मेडल है. 10 मीटर एयर रायफल कैटेगरी में फाइनल में वालारिवान का स्कोर 251.7 रहा.

इस वर्ल्ड कप में कितने भारतीय शूटर?

यह आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल वर्ल्ड कप, टोक्यो ओलिंपिक-2020 का क्वालिफायर भी है. इससे खिलाड़ी ओलिंपिक कोटा हासिल करेंगे. इस वर्ल्ड कप में 66 देशों के 518 शूटर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 34 भारतीय शूटर शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×