रूस के एकातेरिनबर्ग में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मंगलवार 17 सितंबर का दिन भारतीय बॉक्सरों के लिए अच्छा रहा. भारत के चारों मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
क्वार्टर फाइनल पहुंचकर चारों मुक्केबाज अमित पंघल, मनीष कौशल, संजीत और कविंदर सिंह बिष्ट मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं.
चैंपियनशिप के नौवें दिन सबसे पहले एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल (52 किलो) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पंघाल ने मंगलवार 17 सितंबर रूस के एकातेरिनबर्ग में चल रही चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइल मैच में तुर्की के बातूहान सीफ्की को हरा दिया.
52 किलो वर्ग में दूसरी वरीयता वाले पंघाल ने एकतरफा मुकाबले में सीफ्की को 5-0 से हराया. अब उनका सामना फिलीपींस के कार्लो पालाम से होगा जो पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में पंघाल से हार गए थे. पालाम ने कोरिया के जो सेहियोंग को हराया.
बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में दो बार गोल्ड जीत चुके पंघाल 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे.
दूसरी तरफ 63 किलो वर्ग में भी भारत को सफलता हाथ लगी. भारत के मनीष कौशिक ने अपनी प्री क्वार्टर फाइनल बाउट में चौथी वरीयता प्राप्त मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग को चौंका दिया.
मनीष ने बातरसुख को एकतरफा फैसले में 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही मनीष मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. मनीष का मुकाबला अगले दौर में ब्राजील के वांडरसन डि ओलिविएरा से होगा.
दो जीत के बाद अगला नंबर था संजीत का. 91 किलो वर्ग में संजीत का मुकाबला था उज्बेकिस्तान के संजर तुरसुनोव से.
संजीत ने बेहतरीन शुरुआत की और तुरसुनोव को मौका नहीं दिया. हालांकि पंघल और मनीष की तरह संजीत को इकतरफा जीत तो नहीं मिली, लेकिन जजों के बंटे हुए फैसले (स्प्लिट फैसले) में संजीत ने 4-1 नंबर 2 सीड संजर पर जीत हासिल की. इसके साथ ही संजीत ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
दिन के आखिरी मुकाबले में मेडल की बड़ी उम्मीदों में से एक कविंदर बिष्ट का सामना 57 किलो वर्ग में फिनलैंड के अर्सलान खतैव से था.
दोनों खिलाड़ियों के बीच तीनों राउंड में बेहद आक्रामक मुक्केबाजी देखने को मिली. तीसरे राउंड तक आते-आते कविंदर के माथे पर घाव हो गया, जिससे खून भी आने लगा.
हालांकि इसका जरा भी असर कविंदर के रवैये पर नहीं पड़ा और उन्होंने फिनलैंड के बॉक्सर को स्प्लिट फैसले में 3-2 से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
भारत ने अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक बार भी गोल्ड मेडल अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में अमित पंघल से भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)