स्पेन के राफेल नडाल ने मैच प्वाइंट बचा और दो सर्विस ब्रेक करने के बाद रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-7 (3-7), 6-3, 7-6 (7-4) को मात दे अपने पहले एटीपी फाइनल्स के खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. आंद्रे अगासी ग्रुप में नडाल आखिरी सेट में 5-1 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने सातवें गेम में मैच प्वाइंट बचाया और फिर स्कोर 5-3 किया. वहीं स्टेफानोस सित्सीपास ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
इसके बाद तीन ब्रेक प्वाइंट बचा नडाल ने स्कोर 5-4 किया और फिर यहां से रूस के खिलाड़ी नडाल का मुकाबला नहीं कर पाए. मैच इसके बाद टाई ब्रेकर में आ गया और फिर वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने जीत हासिल की.
इससे पहले, पहले सेट में रूस के खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया. पहला सेट भी टाई ब्रेकर में गया. यहां भी मेदवेदेव 6-3 से आगे थे. यहां नडाल नेट पर गेंद को मार बैठे और पहला सेट रूस के खिलाड़ी के नाम गया.
इसके बाद नडाल ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो सेटों में जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया.
सेमीफाइनल में सित्सीपास
वहीं इसी ग्रुप में ग्रीस के स्टेफानोस सित्सीपास ने डिफेंडिंग चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में जगह बना ली. सित्सीपास ने जर्मनी के ज्वेरेव को 6- 3, 6- 2 से हराया. अब उनके खिलाफ सित्सीपास का रिकॉर्ड 4-1 का हो गया है .
ब्योर्न बोर्ग ग्रुप से डोमिनिक थिएम पहले की क्वालीफाई कर चुके हैं . बाकी एक स्थान के लिये रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच में मुकाबला होगा.
स्विट्जरलैंड के दिग्गज और पूर्व नंबर एक रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 6 बार एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता है. हालांकि फेडरर ने 2011 के बाद से एक भी बार ये टूर्नामेंट नहीं जीता है. वहीं जोकोविच भी 5 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं. जोकोविच आखिरी बार 2015 में चैंपियन बने थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)