इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. उन्होंने ट्विर इसका ऐलान किया. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को वनडे वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वो मंगलवार को अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे.
स्टोक्स ने ट्विटर पर संन्यास की खबर को साझा करते हुए कहा कि, 'मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला करना अविश्वसनीय रूप से काफी कठिन रहा है. मैंने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ हर मिनट के खेल को पसंद किया है. हमने इस दौरान एक अविश्वसनीय यात्रा की है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप में पूरी तरीके से योगदान देने को प्रतिबद्ध हूं. मैं जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए विश करना चाहता हूं. हमने पिछले सात वर्षों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में काफी प्रगति की है और भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है.'
बेन स्टोक्स का वनडे करियर
31 साल के बेन स्टोक्स ने 104 वनडे मैच खेले हैं और 2919 रन बनाए हैं. जिनमें उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 102 रन है. इन मैचे में बेन स्टोक्स ने 74 विकेट भी चटकाए हैं. 61 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका
बेन स्टोक्स एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. इसका उदाहरण वनडे वर्ल्डकप का फाइनल है जहां लग रहा था कि इंग्लैंड हार जाएगा. वहां बेन स्टोक्स ने नाबाद 84 रन बनाकर मैच को सुपपर ओवर तक पहुंचाया. इसके बाद इंग्लैंड ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता. वर्ल्ड कप के फाइनल में वो मैन ऑफ द मैच रहे थे.
बेन स्टोक्स...एक स्टार ऑलराउंडर
न्यूजीलैंड में हुआ था बेन स्टोक्स का जन्म
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था. उनके पिता एक इंटरनेशनल रग्बी प्लेयर थे. बेन स्टोक्स के टैलेंट का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि उन्होंने 18 साल की उम्र में ही डरहम काउंटी क्लब के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था. इसके बाद जल्द ही वो इंग्लैंड की नेशनल टीम में भी आ गए.
बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 83 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5280 रन बनाए हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया और टेस्ट में अब तक कुल 11 शतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में उनका एवरेज 36.16 का है. उन्होंने टेस्ट में 182 विकेट भी लिये हैं. हाल ही में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है. और उन्होंने अपने संन्यास नोट में लिखा भी कि अब मैं टेस्ट पर ध्यान देना चाहता हूं.
बेन स्टोक्स का T20 करियर
बेन स्टोक्स ने 34 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 442 रन बनाए हैं औ उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है. टी20 में उन्होंने 19 विकेट भी लिये हैं. 26 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)