'GOAT' क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने शनिवार को टॉटनहम हॉटस्पर के खिलाफ हैट्रिक बनाने के बाद फुटबॉल के खेल में सबसे ज्यादा गोल करेन वाले खिलाड़ी के रुप में अपना नाम दर्ज कराया है. प्रीमियर लीग में शनिवार को टॉटनहम के खिलाफ रोनाल्डो ने 12वें मिनट में अपने करियर का 805वां गोल किया. रोनाल्डो ने फ्रेड के पास पर शानदार शॉट मारा, जिसके बाद गोलकीपर ह्यूगो लोरिस गेंद को गोलपोस्ट में जाने से नहीं रोक पाए. इसके बाद 38वें मिनट में रोनाल्डो ने सांचेज के क्रॉस को गोल में बदलकर अपने करियर का 806वां गोल किया.
रोनाल्डो के गोल स्पोर्टिंग, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, जुवेंटस और पुर्तगाल की नेशनल टीम के लिए बनाए गए हैं.
इसी के साथ रोनाल्डो ने जोसेफ बीकन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कुल 805 गोल किए थे.
बता दें कि यह गोल उन्होंने Manchester United बनाम Tottenham के बीच खेले गए एक मुकाबले में किया है. जाने-माने एथलीट टॉम ब्रैडी ने रोनाल्डो के इस रिकॉर्ड पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
यूनाइटेड मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने कहा कि रोनाल्डो ने वही किया जो वह करते हैं. आज उन्होंने दिखाया कि वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्यों हैं.
जनवरी 2008 के बाद से यूनाइटेड के लिए यह रोनाल्डो की पहली हैट्रिक थी. इस जीत के साथ मेनचेस्टर यूनाइटेड टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग टेबल में स्थान पर पहुंच गयी है जबकि टोटेनहम सातवें स्थान पर उससे 5 प्वाइंट पीछे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)