दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को पाकिस्तान के साथ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए भारत की आठ सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. पेस को टीम में शामिल करने की गुरुवार 14 नवंबर को घोषणा की गई. वह एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
पेस के अलावा सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, शशि कुमार मुकुंद और रोहन बोपन्ना को भी टीम में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों ने हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने को लेकर आपत्ति जताई थी.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की चयन समिति और जीवन एन. द्वारा चुनी गई टीम में साकेत मायनेनी और सिद्धार्थ रावत भी जगह पाने में सफल रहे हैं.
पाकिस्तान के साथ मुकाबले कहां होने हैं, इसका फैसला अभी होना बाकी है. ITF ने पहले इस मुकाबले के आयोजन स्थल के तौर पर इस्लामाबाद को चुना था, लेकिन AITA के आशंका जताने के बाद ITF ने इस मुकाबले को किसी न्यूट्रल जगह पर करवाने का फैसला किया.
भारतीय टीम को प्रजनेश गुणेश्वर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि वह शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में नागल (127वीं रैंक) और रामकुमार (190वीं रैंक) एकल में भारत की चुनौती पेश करेंगे.
इसी तरह 250वीं रैंक मुकुंद और मायनेनी (267 रैंक) भी एकल खिलाड़ी होंगे. भारतीय टीम में बोपन्ना, पेस और जीवन के रूप में तीन डबल्स विशेषज्ञ होंगे.
भारतीय टीम : सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, शशि कुमार मुकुंद, साकेत मायनेनी, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस, जीवन एन. और सिद्धार्थ रावत.
कप्तान : रोहित राजपाल, कोच : जीशान अली, फिजियो : आनंद कुमार, टीम मैनेजर : सुंदर अय्यर.
हालांकि पहले उम्मीद की जा रही थी कि मुकाबले की जगह तय होने के बाद भारत अपनी टीम घोषित करेगा, लेकिन पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन ने ITF के फैसले के खिलाफ अपील की है, जिसके चलते फिलहाल स्थान को लेकर अंतिम स्थिति साफ नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)