भारतीय टीम ने रविवार को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) की शानदार शुरुआत की है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया, साथ ही पाकिस्तान के लिए आगे की राह भी मुश्किल कर दी.
दिलचस्प बात है कि भारत से मिली हार के बाद शायद अब पाकिस्तान की टीम इस साल भी विश्व कप न जीत पाए. ऐसा इस लिए क्योंकि टी20 विश्व कप के इतिहास में ग्रुप स्टेज में भारत का सामना करने वाली कोई भी टीम खिताब नहीं जीत पाई है. अब तक हर टी20 विश्व कप में यही संयोग देखने को मिला है. अगर इस बार भी यह संयोग बना रहा तो सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं साउथ अफ्रीका जैसी टीम भी इस बार चैंपियन नहीं बन पाएगी.
2007 विश्व कप
क्रिकेट के इतिहास में पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती थी. उस विश्व कप में भारत ने ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेले थे. इसके बाद फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, जिसे भारत ने जीता था.
2009 विश्व कप
2009 विश्व कप में भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सामना किया था. भारतीय टीम सुपर-8 में ही बाहर हो गई थी. वहीं, फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, दोनों में से किसी टीम ने भी ग्रुप स्टेज में भारत का सामना नहीं किया था.
2010 विश्व कप
इस विश्व कप में भारत ने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से मैच खेला था. इस बार भी भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. वहीं, इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी. इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज में भारत का सामना नहीं किया था. जबकि फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने वाली ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से हुआ था.
2012 विश्व कप
इस साल ग्रुप स्टेज में भारत का सामना अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से हुआ था. इन में से कोई भी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पायी थी.
2014 विश्व कप
इस विश्व कप में ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था. वहीं, फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीता था. ग्रुप स्टेज में श्रीलंका-भारत के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.
2016 विश्व कप
इस साल ग्रुप स्टेज में भारत का सामना न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. वहीं, सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी. आगे जाकर वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था.
2021 विश्व कप
पिछले साल विश्व कप के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया का सामना किया था. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. वहीं, फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
2022 विश्व कप में भारत का ग्रुप
इस साल टी20 विश्व कप में भारत की टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ग्रुप स्टेज में भारत का सामना करने वाली टीम की किस्मत कैसी रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)