ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsPAK: WC के आखिरी 3 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर जीता भारत-आज बने ये रिकॉर्ड

India vs Pakistan Records: विराट कोहली (82*) और हार्दिक पांड्या (40) की शानदार साझेदारी, भारत 4 विकेट से जीता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India vs Pakistan T20 World Cup: विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया. पाकिस्तान के 159 रन के जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाकर लक्ष्य का सफल पीछा किया. आइये जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में कितने रिकॉर्ड बने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC मैच के आखिरी तीन ओवर में सबसे अधिक रन मारकर जीत हासिल की  

भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टीम ओवर में 48 रन मारकर दूर दिख रहे टारगेट को पूरा किया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने किसी भी टी20 वर्ल्ड कप मैच के आखिरी तीन ओवर में सबसे अधिक रन बनाकर जीत हासिल की है, ऐसा इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ है.

  • 48 रन- Aus vs Pak - ग्रोस आइलेट मैदान (साल 2010)

  • 48 रन- Ind vs Pak- मेलबोर्न (साल 2022)

  • 42 रन- WI vs Aus- मीरपुर (साल 2014)

  • 41 रन- SL vs Ind- ग्रोस आइलेट मैदान (साल 2010)

T20 WC मैच पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का सर्वाधिक रन 

विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ केवल 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर जीत के हीरो रहे. यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी T20 WC मैच विराट कोहली का सर्वाधिक निजी स्कोर है.

  • 82*(53)- मेलबर्न- साल 2022

  • 78*(61)- कोलंबो- साल 2012

  • 36*(32)- मीरपुर- साल 2014

  • 55*(37)- कोलकाता-साल 2016

  • 57(49)- दुबई- साल 202

  • 50*(43)- मेलबर्न- साल 2022

T20I मैच में भारत चौथी बार आखिरी गेंद पर जीता 

  • बनाम ऑस्ट्रेलिया- साल 2016

  • बनाम बांग्लादेश- साल 2018

  • बनाम वेस्टइंडीज- साल 2018

  • बनाम पाकिस्तान- 2022*

कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 8 ICC वर्ल्ड खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा अब तक के हर T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलते आए हैं. उन्होंने सितंबर 2007 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ T20 डेब्यू किया था. खास बात है कि रोहित की इस मैच में बल्लेबाजी नहीं आई थी. इसके अलावा वह T20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×