Reaction On Indian Win: भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत के साथ टी 20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) की शानदार शुरुआत की है. इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला भी ले लिया. मेलबॉर्न के मैदान पर खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैच इतना रोमांचक रहा कि आखिर गेंद पर विजेता का फैसला हो सका.
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर पूरे हिंदुस्तानियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के बाद से सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है.
पूर्व क्रिकेटरों ने तारीफ में बांधे पुल
भारत की इस जीत पर पूर्व क्रिकेटर से लेकर राजनेता तक सभी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, "विराट कोहली, यह निस्संदेह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था! ऐसे ही जारी रखे."
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा, "विराट कोहली आप किंग हैं"
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत की इस शानदार जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हैप्पी दीपावली.. क्या कमाल का खेल. भावनाओं से भरपूर, यह शायद अब तक की मेरी देखी सबसे शानदार टी20 पारी है, विराट कोहली को नमन. चक दे इंडिया."
2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने भारत की जीत के लिए अश्विन और विराट की जमकर तारीफ की है.
राजनेताओं ने भी जताई खुशी
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत के जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा "टी20 वर्ल्ड कप शुरू करने का सबसे सही तरीका...दीपावली शुरू. विराट की क्या शानदार पारी है. पूरी टीम को बधाई"
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत के जीत पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की.
आनंद महिंद्रा ने भी दी बधाई
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस शानदार जीत पर दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अनुष्का ने विराट के लिए शेयर किया मैसेज
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा मैसेज शेयर किया हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)