‘फ्लाइंग सिख’ नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की सेहत बिगड़ गई है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बुखार आ गया और ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया है. मिल्खा सिंह की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है. कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी का कोरोना वायरस से निधन हो गया था.
गुरुवार 17 जून तक मिल्खा सिंह की सेहत स्थिर बताई जा रही थी. उन्हें दो दिन पहले कोविड आईसीयू से नॉन-कोविड वॉर्ड में भी शिफ्ट किया गया था, लेकिन कहा जा रहा है कि गुरुवार रात को उन्हें बुखार आ गया. उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया है. मिल्खा सिंह चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में भर्ती हैं. अस्पताल की तरफ से हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
मिल्खा सिंह को 19 मई को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था. उन्हें 3 जून को PGIMER में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी और पूर्व पूर्व वॉलीबाल नेशनल कैप्टन, निर्मल कौर का 13 जून को निधन हो गया था. 85 साल की कौर कोविड से संक्रमित थीं और मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाड चल रहा था.
1958 टोक्यो एशियाई खेलों में 200 मीटर और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले मिल्खा 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में भी 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें साल 1959 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)