टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में वीमेन सिंगल सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को निराशा हाथ लगी है. चीनी ताइपे की ताई त्जु यिंग ने सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को 18-21, 12-21 से हराया.
सिंधु भले ही गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं, लेकिन उनके पास अभी ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका है. सिंधु ब्रॉन्ज के लिए 1 अगस्त को मैच खेलेंगी.
सिंधु का ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले में सामना चीन की ही बिंग जिआओ से रविवार को होगा.
छठी सीड सिंधु को दूसरी सीड जू यिंग के हाथों 40 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. सिंधु ने पहले गेम में बेहतर किया और शुरूआत में बढ़त भी ली लेकिन जू यिंग ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे गेम में सिंधु कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और यह गेम भी हार गईं.
सिंधु ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. उन्हें फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस बार सिंधु से रियो के प्रदर्शन से बेहतर करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)