ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Tour Finals के फाइनल  में आमने-सामने होंगी ओकुहारा और सिंधु

पी वी सिंधू WTP Finals के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को BWF WT Finals में लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पुरुष एकल में समीर वर्मा को हार का सामना करना पड़ा.

सिंधु का फाइनल मैच जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिनसे वह पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार गई थी.

पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतनाचोक इंतानोन की कड़ी चुनौती से पार पाकर 54 मिनट तक चले मैच में 21-16, 25-23 से जीत हासिल की. समीर को हालांकि पुरूष एकल के सेमीफाइनल में दूसरे गेम में एक मैच प्वाइंट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और आखिर में चीन के शी युकी से 21-12, 20-22, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं सिंधू

सिंधू ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने अपने खेल में सुधार किया है. मैं अब पहले की तुलना में मानसिक रूप से अधिक मजबूत हो गई हूं क्योंकि पहले मैं अंक गंवाने पर उसके बारे में काफी सोचने लग जाती थी.’’

विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने रियो ओलंपिक, पिछली दो विश्व चैंपियनशिप्स और जकार्ता एशियाई खेलों सहित कुछ प्रमुख टूर्नामेंटों में फाइनल गंवाया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उन पर इसका कोई दबाव नहीं है.

सिंधू ने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि मैंने कई रजत पदक जीते हैं लेकिन इसका कोई दबाव नहीं है. मैंने पिछले चार मैचों में जैसा खेल दिखाया है, वैसा ही आगे भी जारी रखूंगी. अगर मैं यह खिताब जीतती हूं, तो यह मेरे लिये काफी मायने रखेगा.''

थाई प्लेयर के खिलाफ रिकॉर्ड बरकरार

सिंधु का मैच से पहले 2013 की चैंपियन थाई खिलाड़ी के खिलाफ 3-4 का रिकार्ड था, लेकिन सिंधु ने हाल के अपने रिकार्ड को बरकरार रखा. वह पिछले दो साल से इंतानोन से नहीं हारी है.

आज के मैच में सिंधु और इंतानोन ने शुरू से ही एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी. सिंधु ने अपने दमदार रिटर्न से इंतानोन पर दबाव बनाने की कोशिश की और 10-7 से बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ने ब्रेक से पहले दो अंक गंवाए और इंटरवल तक वह 11-9 से आगे थीं.

इंतानोन ने जल्द ही यह अंतर भी खत्म कर दिया. थाई खिलाड़ी ने सिंधु के शरीर को निशाना बनाया लेकिन इस बीच उन्होंने गलतियां भी कीं. सिंधु के रिटर्न शानदार थे. इसके अलावा उन्होंने अपने ताकतवर स्मैश से भी थाई खिलाड़ी को परेशान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×