स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 17 बार एटीपी में खेलने वाले फेडरर ने 16वीं बार सेमीफाइनल में कदम रखा है.
इस हार के बाद साफ हो गया है कि जोकोविच सीजन का अंत वर्ल्ड नंबर-1 के तौर पर करने के लिए स्पेन के राफेल नडाल से रेस नहीं कर पाएंगे.
फेडरर और जोकोविक के बीच अभी तक जितने मुकाबले खेले गए हैं उनमें जोकोविच ने 26 और फेडरर ने 22 बार जीत हासिल की है. इस बार फेडरर ने 73 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-4, 6-3 से मात दी.
फेडरर ने मैच के बाद कहा,
“मैंने अविश्वसनीय खेल खेला, मैं जानता था कि मुझे खेलना होगा क्योंकि जोकोविक यही करते हैं और मैं ऐसा करने में सफल रहा.”
दो दिन पहले, जोकोविच को आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने भी मात दी थी.
फेडरर से हार के बाद जोकोविच ने कहा,
“कुछ ही रातों में इस तरह का मैच हारना मानसिक तौर पर काफी परेशानी वाला होता है. मैंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार की थी. मुझे अच्छा महसूस हो रहा था. मैं पेरिस में जीत कर आया था. मैंने शानदार खेल खेला था. लेकिन जिस तरह से मैं महसूस कर रहा था उस तरह से चीजें कोर्ट पर नहीं हुई थीं और मेरा आत्मविश्वास भी ऊंचा नहीं था. इसलिए रोजर ने इस बात को पहचान लिया.”
ब्योन बोर्ग ग्रुप से डोमिनिक थिएम पहले की क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं फेडरर इस ग्रुप के दूसरे सेमीफाइनलिस्ट हैं. फेडरर का मुकाबला आंद्रे अगासी ग्रुप के विजेता से होगा.
स्विट्जरलैंड के दिग्गज और पूर्व नंबर एक रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 6 बार एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता है. हालांकि फेडरर ने 2011 के बाद से एक भी बार ये टूर्नामेंट नहीं जीता है. वहीं जोकोविच भी 5 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं. जोकोविच आखिरी बार 2015 में चैंपियन बने थे.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)