सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भारत की टेनिस स्टार (Tennis) हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ टेनिस कोर्ट पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी जिस तरह से चुनौतियों का सामना किया वो बाकी महिलाओं के लिए एक मिसाल है. वे न तो फतवे से डरीं, न पाकिस्तान में शादी करने के बाद आलोचक उन्हें रोक पाए और न ही मां बनने के बाद वे खेल से दूर हुईं. उन्होंने हर चुनौती को पार कर देश के लिए ट्रॉफी जीतने का सिलसिला जारी रखा.
सानिया ने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. दुबई में अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट में हार के साथ 21 फरवरी 2023 को सानिया का करियर खत्म हो गया, लेकिन वो सिर्फ टेनिस के लिए ही याद नहीं की जाएंगी, खेल से जुड़ी कोई महिला रास्ते में आने वाली बाधाओं से टूटने लगेगी तो सानिया मिर्जा का नाम उसे फिर से खड़ा होने के लिए प्रेरित करेगा. देखिए क्विंट हिंदी की ये खास इंट्रैक्टिव स्टोरी
इंट्रैक्टिव लोड हो रहा है...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)