ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर शोएब अख्तर का भड़काऊ ट्वीट, लोग बोले-बलूचिस्तान से निपटो

शोएब अख्तर से पहले शाहिद अफरीदी ने भी कश्मीर को लेकर ट्वीट किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार 12 अगस्त को कश्मीर को लेकर अपने एक ट्वीट के चलते भारतीय यूजर्स के निशाने पर आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोएब ने एक बच्चे की फोटो ट्वीट की जिस पर लिखा था-

“तुम बलिदान को परिभाषित करते हो. हम तुम्हारी आजादी के लिए दुआ करते हैं और जीने के लिए ये कितना महान उद्देश्य है. #Kashmir”

इस फोटो के साथ ही शोएब ने ईद की मुबारकबाद देते हुए एक कैप्शन भी लिखा- ‘हम तुम्हारे साथ खड़े हैं...ईद मुबारक’

शोएब का ये ट्वीट जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर था. भारत सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करते हुए विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया. इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया.

इस कदम से पहले सरकार ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया था और लोग कुछ दिनों तक अपने घर में बंद थे. हालांकि अब स्थिति सामान्य होने लगी है और खासतौर पर कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से ईद भी मनाया गया.

शोएब पर निकला यूजर्स का गुस्सा

हालांकि पाकिस्तानी सरकार की तरह शोएब अख्तर की भी कश्मीर के मामले में दखल देने की कोशिश भारतीय ट्विटर यूजर्स को रास नहीं आई और उन्होंने शोएब के ट्वीट पर कॉमेंट कर जमकर खरी-खोटी सुनाई

कुछ यूजर्स ने कमेंट कर शोएब को बलूचिस्तान की याद दिलाई.

कुछ यूजर्स ने शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल अनसब्सक्राइब करने की अपील भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर को लेकर भारत सरकार के कदम के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने पहले राजनयिक संबंधों में कमी लाने का ऐलान किया और भारतीय उच्चायुक्त को इस्लामाबाद छोड़ने का आदेश दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच चल रही परिवहन सेवाओं को भी रोक दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×