ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुमित नागल की उड़ान जारी, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

सुमित नागल ने पिछले महीने ही ब्यूनस आयर्स चैलेंजर कप जीता था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के उभरते हुए युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में छह स्थान आगे बढ़ते हुए 129वें स्थान पर आ गए हैं. नागल ने पिछले सप्ताह एटीपी चैलेंजर केम्पिनास के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेमीफाइनल में उन्हें अर्जेटीना के जुआन फिकोविक से मात खानी पड़ी थी. इससे पहले वे ब्यूनर्स आयर्स में एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे थे. इसी खिताबी जीत के बाद वह 136वें स्थान पर पहुंच गए थे.

इससे पहले साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में भी नागल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. नागल ने पहले ही दौर में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को कड़ी टक्कर दी. नागल ने फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीता और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने.

वहीं शीर्ष-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जापान ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले स्थान पर बने हैं. स्पेन के राफेल नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर कायम हैं.

रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे स्थान पर ही हैं जबकि चीन ओपन का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम पांचवें स्थान पर कायम हैं.

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव छठे, ग्रीक के स्टीफानोस सितसिपास सातवें, जापान के केई निशिकोरी आठवें, रूस के कारने खाचानोव नौवें और स्पेन के रोबेटरे बाउतिस्ता अगुट 10वें स्थान पर बने हुए हैं.

बेल्जियम के डेविड गोफिन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 15वें स्थान पर धकेल दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×