ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी से हारी

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी के बीच खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. भारत के लिए ओलंपिक्स की शुरुआत थोड़ी निराशजनक रही, लेकिन मीराबाई चानू के मेडल ने उसे शानदार बना दिया. 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला. साथ ही भारत की तीन महिला एथलीटों- मैरी कॉम, पीवी सिंधु और मनिका बत्रा ने भी अपने-अपने मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. 26 जुलाई को होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें हैं कि भारत की झोली में आज मेडल आ सकते हैं.

टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

7:23 PM , 26 Jul

भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी से हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम 0-2 से मैच हार गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:17 PM , 26 Jul

मीराबाई चानू को ASP नियुक्त करेगी मणिपुर सरकार

मणिपुर सरकार ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) नियुक्त करने का निर्णय लिया है.

7:13 PM , 26 Jul

'ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए बहुत मेहनत की' - मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत लौटने पर कहा, "मेरे लिए ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, मेरा और सर (कोच) का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना था. रियो ओलंपिक में मेरा मेडल चूक गया था, उस के बाद हमने पूरी मेहनत की. रियो ओलंपिक से मैंने बहुत कुछ सीखा. हमने 5 साल त्याग कर के टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए बहुत मेहनत की. हमारा सपना पूरा हुआ है."

7:11 PM , 26 Jul

नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजेर कोरोना पॉजिटिव

नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जिएन जुलियन रोजेर टोक्यो ओलंपिक के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. महासंघ ने बयान जारी कर कहा, "आईटीएफ इस बात की पुष्टि करता है कि एथलीट रोजेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 Jul 2021, 7:42 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×