कोरोना महामारी के बीच खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. भारत के लिए ओलंपिक्स की शुरुआत थोड़ी निराशजनक रही, लेकिन मीराबाई चानू के मेडल ने उसे शानदार बना दिया. 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला. साथ ही भारत की तीन महिला एथलीटों- मैरी कॉम, पीवी सिंधु और मनिका बत्रा ने भी अपने-अपने मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. 26 जुलाई को होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें हैं कि भारत की झोली में आज मेडल आ सकते हैं.
टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:
भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी से हारी
भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम 0-2 से मैच हार गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मीराबाई चानू को ASP नियुक्त करेगी मणिपुर सरकार
मणिपुर सरकार ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) नियुक्त करने का निर्णय लिया है.
'ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए बहुत मेहनत की' - मीराबाई चानू
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत लौटने पर कहा, "मेरे लिए ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, मेरा और सर (कोच) का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना था. रियो ओलंपिक में मेरा मेडल चूक गया था, उस के बाद हमने पूरी मेहनत की. रियो ओलंपिक से मैंने बहुत कुछ सीखा. हमने 5 साल त्याग कर के टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए बहुत मेहनत की. हमारा सपना पूरा हुआ है."
नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजेर कोरोना पॉजिटिव
नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जिएन जुलियन रोजेर टोक्यो ओलंपिक के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. महासंघ ने बयान जारी कर कहा, "आईटीएफ इस बात की पुष्टि करता है कि एथलीट रोजेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है."