ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: बॉब, बोल्ट, फेल्प्स ओलंपिक के 6 रिकॉर्ड जिन्हें कोई तोड़ न पाया

Tokyo Olympics : ओलंपिक के वे 6 रिकॉर्ड जो अभेद दिखते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympic 2020) का आगाज हो चुका है. इस बार कुछ रिकॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं. कहते हैं कि रिकॉर्ड टूटने के लिये ही बनते हैं, लेकिन ओलंपिक गेम्स के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वो ब्रेक होने के लिये बने ही नहीं हैं. ओलंपिक के कुछ रिकॉर्ड इतने ऊंचे हैं, जिनको कोई दूसरा खिलाड़ी अब तक छू ही नहीं पाया है. ओलंपिक में इस तरह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी दूसरे एथलीट्स के लिये एक मिसाल हैं. आइये आपको बताते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. बॉब बीमन की "लीप ऑफ द सेन्चुरी"

अमेरिका के बॉब बीमन ने 1968 में मेक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक में ऐसी लंबी छलांग मारी, जिसे अब तक कोई भी एथलीट पूरा नहीं कर पाया. लंबी कूद में बॉब बीमन ने 29 फीट 2.5 इंच का रिकॉर्ड कायम किया, जिसे ओलंपिक के इतिहास में याद रखा जाता है. इस रिकॉर्ड को कोई और खिलाड़ी अब तक ब्रेक नहीं कर पाया. बॉब बीमन की इस जंप को लीप ऑफ द सेन्चुरी का नाम दिया गया.

2. फेल्प्स के एक ओलंपिक में 8 गोल्ड

एथलीट्स की दुनिया में अकेले माइकल फेल्प्स ने जितने मेडल अपने नाम किये उसका भी रिकॉर्ड कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया. माइकल ने तैराकी में अब तक 28 मेडल जीते हैं जिनमें से 23 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉंज मेडल हैं. माइकल ने बीजिंग ओलंपिक में तैराकी में 8 गोल्ड मेडल जीते जो सिंगल एथलीट का सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड है.

3. बोल्ट को पकड़ना मुश्किल है

हवा की तरह दौड़ने वाले उसेन बोल्ट ने 2008 के ओलंपिक में 100 मीटर की रेस सिर्फ 9.69 सेकेंड में पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है. जमैका के उसेन बोल्ट ने इतने कम समय में 100 मीटर की दौड़ पूरी की जिसे कोई और खिलाड़ी अब तक पूरा नहीं कर पाया. ओलंपिक में उसेन बोल्ट के नाम 200 मीटर की रेस सिर्फ 19.30 सेकेंड में पूरा करने का भी रिकॉर्ड है जिसे कोई और नहीं तोड़ पाया.

4. फ्लोरेंस है महिलाओं की "बोल्ट"

100 मीटर की रेस में लेडी एथलीट का रिकॉर्ड फ्लोरेंस ग्रिफित के नाम है. अमेरिका की फ्लोरेंस ने 1988 में सियोल में हुए ओलंपिक में 100 मीटर की रेस की सिर्फ 10.49 सेकेंड में पूरी की. महिला खिलाड़ियों में आजतक कोई और फ्लोरेंस के इस रिकॉर्ड को ब्रेक नहीं कर पाया.

5. मार्जरी ने 13 साल में गोल्ड झटका

सबसे कम उम्र में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की मार्जरी गेस्ट्रिंग के नाम है. मार्जरी गेस्ट्रिंग सिर्फ 13 साल की थी, जब उन्होंने ओलंपिक में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. मार्जरी ने 1936 में बर्लिन ओलंपिक में 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइव में गोल्ड मेडल जीता और उसके बाद आजतक इतनी कम उम्र में कोई और खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया

6. टेबल टेनिस में चीन के 41 गोल्ड

ओलंपिक गेम्स में पिछले कुछ सालों में चीन का दबदबा बढ़ा है और वो पिछले ओलंपिक गेम्स में मेडल टेली में तीसरे नंबर पर आया. चीन का रिकॉर्ड टेबल टेनिस में अब तक कोई देश नहीं तोड़ पाया. 1988 के ओलंपिक में पहली बार टेबल टेनिस को शामिल किया गया और तब से अब तक टेबल टेनिस में चीन कुल 41 गोल्ड जीत चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×