ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़कर हारा अपना शेर, सुमित नागल ने रोजर फेडरर के छुड़ाए पसीने

पहले सेट का खेल सबसे ज्यादा रोमांचक रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्विटजरलैंड के धाकड़ टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भारत के सुमित नागल को हरा दिया. रोजर फेडरर ने सुमित को चार सेट में से तीन में हराया. चार सेटों का में रोजर 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीते. लेकिन इंडिया के लिए दिलचस्प बात है कि सिर्फ 22 साल के सुमित नागल पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिसने रोजरर फेडर को एक सेट हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले सेट का खेल सबसे ज्यादा रोमांचक रहा. पहले सेट मे दोनों खिलाड़ी बराबरी से खेल रहे थे. दोनों का 4-4 पर बराबर स्कोर हो गया. लेकिन इसके बाद नागल ने बढ़त बनाई और लगातार 2 प्वाइंट कमा लिए. पहला सेट सुमित नागल ने जीत लिया.

दूसरे सेट में रोजर ने शानदार वापसी करते हुए नागल को जीरो पर रखने हुए 5 प्वाइंट झटक लिए. हालांकि सुमित ने फिर 1 प्वाइंट लिया. इसके बाद रोजर ने एक और गेम जीतकर सेट अपने नाम कर लिया. अब खेल में 1-1 सेट से बराबरी हो गई थी.

फेडरर ने ही तीसरा सेट भी 6-2 से जीत लिया.

नागल अभी एटीपी रैंकिंग में 190वीं पोजीशन पर हैं. चौथे सेट में सुमित ने कमबैक करने की कोशिश की. सेट 2-2 से बराबरी पर था. लेकिन फिर अपना आक्रामक खेल दिखाते हुए फेडरर ने बाउंस बैक किया और चौथा सेट 6-4 से जीत लिया. 

चौथा सेट जीतने के साथ फेडरर यूएस ओपना का फर्स्ट राउंड का ये मैच 3-1 से जीत चुके थे.

सुमित नागल ग्रैंड स्लेम में क्वालिफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय

सुमित नागल पिछले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय हैं जिसने ग्रैंड स्लेम में क्वालीफाई किया है. उन्होंने ब्राजील के जाओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराया था. इसके पहले उन्होंने विम्बल्डन बॉइज डबल्स 2015 में जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×