क्रिकेट प्रेमियों के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स एक साथ हों. ये मुमकिन हुआ बीसीसीआई टीवी पर. भारत और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज से पहले कोहली बिलकुल एक टीवी एंकर के अंदाज में सर विवियन रिचर्ड्स से बात कर रहे हैं.
कोहली ने विव रिचर्ड्स की तारीफों के पुल बांधते हुए कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा
हम सभी बल्लेबाजों के लिये प्रेरणास्रोत हैं सर विवियन रिचर्ड्स.विराट कोहली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
रिचर्ड्स ने कोहली ती तुलना खुद से की.
मैं हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ तरीके से अभिव्यक्त करने में विश्वास करता था . मेरा और इसका जुनून एक जैसा है. कई बार लोग हमें अलग तरीके से देखते हैं और कहते हैं कि ये इतने गुस्से में क्यों रहते हैं.सर विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
कोहली बने एंकर
फिलहाल बीसीसीआई ने इस वीडियो के दो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं. 3 मिनट 50 सेकेंड का पूरा इंटरव्यू बीसीसीआई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
बेखौफ रिचर्ड्स
कोहली ने रिचर्ड्स के आक्रामक रुख और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ रवैये पर भी सवाल पूछे.
उस दौर में खतरनाक तेज गेंदबाजी के बावजूद आप हेलमेट क्यो नहीं पहनते थे?
मर्द हूं. यह अहंकार से भरा लगेगा लेकिन मुझे लगता था कि मैं ऐसा खेल खेल रहा हूं जो मैं जानता हूं. मैने हर बार खुद पर भरोसा किया. आप चोटिल होने पर भी वह भरोसा नहीं छोड़ते. मुझे हेलमेट असहज लगता था. मुझे मरून कैप पर गर्व था और मैं वही पहनता था. मुझे लगता था कि चोट लगने पर भी मैं बच जाऊंगा.
फिलहाल भारत और विंडीज के बीच दो टेस्ट मेच की सीरीज शुरु हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)