ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिपः आसान जीत के साथ तीसरे दौर में सिंधु

पीवी सिंधु ने 2017 और 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल हासिल किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की शीर्ष महिला सिंगल्स बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली. बुधवार 21 अगस्त को जीत हासिल करके प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली है.

टूर्नामेंट में पाचवीं सीड सिंधु ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-14, 21-15 से मात दी. भारतीय खिलाड़ी ने 43 मिनट में यह मुकाबला जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत के साथ ही सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-45 पो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है. सिंधु को पहले दौर में बाई मिली थी.

रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट विजेता सिधु और पो के बीच पहले गेम की शुरुआत में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन सिंधु ने इसके बाद 11-7 और फिर 14-9 की बढ़त बनाने के साथ 21-14 से पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में सिंधु एक समय 7-4 से आगे थी. पो ने हालांकि गेम को रोमांचक बनाने की कोशिश की, जब उन्होंने स्कोर को 9-10 तक कर दिया. लेकिन ओंलपिक मेडलिस्ट सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पहले तो 19-14 की बढ़त बनाई और फिर 21-15 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

सिंधु के अलावा भारत की दूसरी शीर्ष महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल भी बुधवार को दूसरे दौर का अपना मैच खेलेंगी. सिंधु की ही तरह साइना को भी पहले दौर में बाई मिली थी.

सिंधु से पहले पुरुष वर्ग में मंगलवार को भारत के एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई थी. वहीं किदांबी श्रीकांत अपने दूसरे दौर का मुकाबला बुधवार को ही खेलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×