ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Games: भारत ने ईरान को हरा जीता कबड्डी का गोल्ड, लेकिन मैच में क्यों हुआ विवाद?

Asian Games Men's Kabaddi Final: भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में भारत और ईरान (India vs Iran) के बीच पुरुषों के कबड्डी का फाइनल खेला गया. इस मैच को जीतकर भारत ने गोल्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है. हालांकि इस मैच में विवाद भी हुआ.

भारतीय खिलाड़ी पवन सेहरावत की एक रेड पर ये विवाद शुरू हुआ. इसके बाद खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई और रेफरी को भी इसमें घसीटा गया. खेल दोबारा शुरू हुआ तो भारत ने जीत हासिल की.

विवाद इतना बढ़ा था कि रेफरी ने अस्थाई तौर पर मैच को सस्पेंड करने का फैसला कर लिया. क्या है ये पूरा मामला और अंतिम फैसला कैसे किसके पक्ष में गया? आइए समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या शुरू हुआ विवाद?

ईरान और भारत के बीच फाइनल मैच खत्म होने में 2 मिनट से भी कम समय बचा था. भारतीय खिलाड़ी पवन सेहरावत ईरान के पाले में एक रेड करने गए. रेड के दौरान वे बिना किसी ईरानी खिलाड़ी को छुए लॉबी में चले गए. इसके बाद ईरान के खिलाड़ियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. एक डिफेंडर अमीरहुस्सैन बस्तमी लॉबी भी में आ गए. लॉबी में पवन को रोक लिया और ईरान के खाते में एक अंक आ गए.

इसके बाद भारत ने इसका विरोध किया और फैसला रेफरल के लिए गया. रेफरल के बाद भारत को चार अंक मिले, क्योंकि ईरान के खिलाड़ी भी लॉबी में आ गए थे. इसपर ईरान के खिलाड़ियों ने विरोध शुरू कर दिया.

अब सवाल ये था कि क्या ईरान को डिफेंस में एक अंक मिलना चाहिए क्योंकि पवन सीमा से बाहर चले गए या भारत को अंक मिलने चाहिए, क्योंकि पवन के बाद डिफेंडर बाहर चले गए?

किसके पक्ष में गया फैसला?

अंतिम फैसला भारत के पक्ष में गया. भारत को तीन अंक मिले, क्योंकि तीन डिफेंडर रेडर के साथ बाहर चले गए थे, जबकि ईरान को पवन को बाहर करने के लिए एक अंक मिला.

अंत में भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर मैच अपने नाम किया. इसी के साथ एक और गोल्ड मेडल भी भारत की झोली में आ गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×