ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रावो की तीन साल बाद वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी

वर्ल्ड टी20 खिताब बचाने की तैयारी में जुटे वेस्टइंडीज ने ड्वेन ब्रावो को रविवार को टीम में जगह दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड टी20 खिताब बचाने की तैयारी में जुटे वेस्टइंडीज ने ड्वेन ब्रावो को रविवार को टीम में जगह दी. ब्रावो ने कैरेबियाई टीम की ओर से पिछला मैच तीन साल से भी ज्यादा समय पहले खेला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो बार वर्ल्ड टी20 जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य रहे ब्रावो को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है.

वेस्टइंडीज की नजरें अगले टी20  वर्ल्ड कप में खिताब बचाने पर टिकी हैं जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में किया जाएगा. 

ब्रावो पिछली बार वेस्टइंडीज की तरफ से सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेले थे जिसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए संन्यास ले लिया था. आलराउंडर रोवमैन पावेल की भी टीम में वापसी हुई है.

0

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की तरह टी20 श्रृंखला से भी टीम के नियमित कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है. कीरोन पोलार्ड टीम की अगुआई करेंगे. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच 15, 18 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज की टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरण, रोवमैन पावेल, शेरफाइन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वाल्श और केसरिक विलयम्स.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरा: T20 टीम का ऐलान, सैमसन ड्रॉप, रोहित-शमी की वापसी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×