21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का धमाकेदार आगाज हो चुका है. गेम्स की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का शहर गोल्ड कोस्ट कर रहा है. इस उद्घाटन समारोह का थीम ‘हैलो अर्थ’ था.
उद्घाटन समारोह में भारत की अगुआई रियो ओलंपिक की सिलवर मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने की. बता दें, भारत के कुल 227 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.
समारोह के दौरान वालेस के प्रिंस सहित कॉमनवेल्थ खेलों के चेयरमैन लुईस मार्टिन के अलावा गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के पीटर बैटी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भी मौजूद थे.
तस्वीरों में: कॉमनवेल्थ गेम्स उद्घाटन समारोह
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी भारतीय खिलाड़ियों को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं.
समारोह शुरू होने से पहले सीनियर भारतीय हाॅकी खिलाड़ी एसवी सुनील की ट्वीट की गई तस्वीर.
खेलों में 71 कॉमनवेल्थ देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 19 खेलों के तहत 275 काॅम्पीटिशन का आयोजन किया जाएगा. ये खेल 15 अप्रैल तक चलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)