ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के खिलाफ  शिकायत, ‘हितों के टकराव’ का मामला: रिपोर्ट

क्रिकेट समेत सारे स्पोर्ट्स ठप पड़े हैं लेकिन खेल जगत से विवादों की खबरें आना बंद नहीं हो रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट समेत सारे स्पोर्ट्स ठप पड़े हैं लेकिन खेल जगत से विवादों की खबरें आना बंद नहीं हो रही हैं. ताजा मामला विराट कोहली से जुड़ा है. कोहली के खिलाफ हितों के टकराव का मामला सामने आया है और शिकायत दर्ज कराई गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से बताया गया है कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर संजीव गुप्ता ने BCCI के एथिक्स ऑफिसर को एक मेल लिखकर कोहली के बिजनेंस वेंचर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विराट कोहली के पास फिलहाल दो पद है, जो लोढ़ा समिति के सिफारिशों का उल्लंघन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुप्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि कोहली ने BCCI के रूल 38 (4) का उल्लंघन किया है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी थी. मेल में लिखा गया है कि विराट कोहली एक तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, साथ ही उनकी हिस्सेदारी विराट कोहली स्पोर्ट्स एलएलएपी में हैं, जिसके दो डायरेक्टर हैं विराट कोहली और अमित अर्जुन सजदेह. साथ ही कॉर्नरस्टोन वेंचर प्राइवेट एलएलपी के तीन डायरेक्टरों में से एक हैं विराट कोहली.

बता दें कि क्रिकेटरों के हितों के टकराव से जुड़ा मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है. सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को भी हितों के टकराव मामले में नोटिस थमाया जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×