भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटरों ने भी पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
66 साल के जेटली लंबे वक्त तक क्रिकेट से जुड़े रहे और करीब 14 साल तक दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रहे.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने याद करते हुए कहा कि उनके पिता के निधन के वक्त जेटली ने उनके घर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
“अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं.वो सही मायनों में एक अच्छे व्यक्ति थे और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहतेथे. 2006 में जब मेरे पिता का निधन हुआ था तो उन्होंने अपना कीमती समय निकाला थाऔर श्रद्धांजलि देने मेरे घर आए थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर ने भी जेटली को याद करते हुए लिखा कि उन्होंने कई भूमिकाएं निभाई और उनमें से एक क्रिकेट प्रशासक की भी थी.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा,
“एक पिता आपको बोलना सिखाता है, लेकिन पिता समान व्यक्ति आपको यह कला सिखाता है कि कैसे बोलना है. एक पिता आपको चलना सिखाता है, लेकिन पिता समान व्यक्ति सिखाता है कि कैसे चलना है. एक पिता आपको नाम देता है, लेकिन पिता समान व्यक्ति आपको पहचान देता है. मेरे पिता समान अरुण जेटली नहीं रहे. मुझसे मेरा एक हिस्सा दूर चला गया है.”
अरुण जेटली ने ही इस साल गंभीर को बीजेपी में शामिल करवाया था.
जेटली के कारण दिल्ली के क्रिकेटरों को मिले मौकेः सहवाग
वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जेटली को याद करते हुए कहा कि उनके कारण ही दिल्ली के कई क्रिकेटरों को बड़े मौके मिल पाए.
“अरुण जेटली जी के जाने से बहुत दुख है. उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरोंको भारत का प्रतिनिधित्व करने में अहम भूमिका निभाई. एक वक्त था, जब दिल्लीके क्रिकेटरों को हाई लेवल तक जाने का चांस नहीं मिल पाता था, लेकिन डीडीसीए की लीडरशिप के दौरान उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरों को यह मौके दिलवाए.”वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर
उन्होंने कहा, "वह खिलाड़ियों की जरूरतें सुनते थे और उन्हें हल भी करते थे. मैं निजी तौर पर उनके साथ एक बेहद खूबसूरत रिलेशनशिप शेयर करता हूं. मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है. ओम शांति."
बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना ने शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“यह पूरे देश के लिए बड़े दु:ख का दिन है. हमने जेटली जी को खो दिया है. वह एक विनम्र और आत्मबल के धनी इंसान थे जो अपनी मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचे थे. उन्होंने आधुनिक भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है.”
डीडीसीए, समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी जेटली के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
अरुण जेटली का अंतिम संस्कार 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट में किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)