कुछ दिनों पहले श्रीलंका के विश्व कप विजेता क्रिकेटर रोशन महानामा को ईंधन संकट के बीच चाय और बन परोसते देखकर हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन अब पाकिस्तान (Pakistani Umpire) से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी की चाय और बन परोसने की कहानी तो सामने नहीं आई लेकिन एक दिग्गज पूर्व ICC अंपायर के बाजार में कपड़े और जूते बेचने की बात सामने आई है.
पाकिस्तानी के पूर्व अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) ICC अंपायरों की एलीट लिस्ट का हिस्सा थे. उन्होंने पाकिस्तान के प्रसिद्ध लांडा बाजार में कपड़े और जूतों की दुकान खोली है.
असद रऊफ ने 2000 से 2013 के बीच 170 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है. अब क्रिकेट में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. रऊफ ने हाल ही में पाकिस्तानी समाचार चैनल, Paktv.tv को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
"ये मेरे लिए नहीं है, ये मेरे कर्मचारियों का दैनिक वेतन है, मैं उनके लिए काम करता हूं...मैंने अपने पूरे जीवन में इतने सारे मैचों में अंपायरिंग की है, लेकिन अब कोई देखने वाला नहीं बचा है. मैं 2013 से क्रिकेट से दूर हूं. एक बार जब मैं कुछ छोड़ देता हूं तो मैं इसे पूरी तरह से छोड़ देता हूं."
2016 में BCCI ने किया था बैन
भ्रष्टाचार और खेल को बाधित करने के दोषी पाए जाने के बाद रऊफ को 2016 में बीसीसीआई ने बैन कर दिया था. उन पर सट्टेबाजों से गिफ्ट लेने और 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा था. एक साल पहले, रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया गया था. मॉडल का दावा था कि रऊफ उससे शादी करने का वादा करके पीछे हट गए थे.
मुझे कोई लालच नहीं है- रऊफ
रउफ ने कहा कि वे किसी आर्थिक संकट में नहीं हैं और उन्हें कोई लालच नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कोई भी काम करता हूं तो मुझे चरम पर पहुंचने की आदत है. रऊफ ने आगे कहा कि "मुझे कोई लालच नहीं है. मैंने बहुत सारा पैसा देखा है और मैंने दुनिया को प्रोटोकॉल के साथ देखा है...मेरा दूसरा अमेरिका से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस आया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)