पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोमवार, 29 नवंबर को भारत के लिए टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन (Ashwin) को बधाई दी. अब अश्विन सिर्फ अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से ही विकेट लेने के मामले में पीछे हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय
रविवार को अश्विन ने चौथे दिन विल यंग को आउट करने के बाद, हरभजन के 417 विकेटों की बराबरी की थी. इसके बाद, अश्विन ने ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम लैथम को आउट करके टेस्ट में हरभजन के विकेटों को पीछे छोड़ दिया.
कानपुर टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने तीन, जबकि अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए थे. अश्विन ने अपने करियर में अब तक 30 बार पांच विकेट लिए हैं.
हरभजन ने अश्विन को बधाई दी
हरभजन ने सोमवार को अपना रिकॉर्ड टूटने पर अश्विन को बधाई दी. उन्होनें कहा कि,
"बधाई अश्विन भाई आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान भला करे. चमकते रहें."
अश्विन के गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के एक क्रिकेट शो में उनकी तुलना महान कपिल देव से की है.
आकाश चोपड़ा ने भी दी बधाई
अश्विन के टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के बाद कई पुराने खिलाड़ियों ने अश्विन को उनकी उपलब्धी के लिए बधाई दी. आकाश चोपड़ा ने लिखा,
418. भारत के झंडे के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज. अविश्वसनीय कारनामा. भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक. अगला पड़ाव - 500 #अश्विनआकाश चोपड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)