ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित को रायडू-जाधव से उम्मीदें

कप्तान रोहित टीम में अंबाती रायडू और केदार जाधव के चुने जाने से काफी खुश हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. रोहित ने कहा कि वे थोड़े नर्वस हैं, लेकिन इस मैच के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं. रोहित टीम में अंबाती रायडू और केदार जाधव के चुने जाने से भी काफी खुश हैं. उन्‍हें उम्मीद है कि अच्छे फॉर्म में चल रहे ये दोनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उतरने से पहले रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "इंग्लैंड दौर पर जाते समय अंबाती रायडू टीम में शामिल थे और केदार जाधव भी घायल होने से पहले टीम का हिस्सा थे. इन दोनों की वापसी टीम के लिए अच्छा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये दोनों खिलाड़ी टीम का खास हिस्सा रहे हैं. रायडू का आईपीएल अच्छा गया था. हमारा मकसद होता है कि जो खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें खेलने का मौका मिले. लेकिन दुर्भाग्‍य से वो टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. मैं खुश हूं कि ये दोनों टीम में वापस आए. उम्मीद करता हूं एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे.
रोहित शर्मा, कप्तान, टीम इंडिया

रोहित शर्मा ने कहा, "टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों के साथ पहले खेल चुका हूं, इसलिए उन्हें समझता हूं और समझना जरूरी भी है हमारे लिए."

'गलती करने का कोई चांस नहीं'

रोहित शर्मा का मानना है कि एशिया कप में एक गलती टीम को भारी पड़ सकती है और टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है, इसलिए गलती करने का कोई चांस नहीं है.

रोहित ने कहा, "एशिया कप में एक गलती हम पर भारी पड़ सकती है और इस टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. हमें हर समय हर खुद एडिट करने की जरूरत है. समय-समय पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी स्ट्रेटजी बदलनी होगी."

पाकिस्तान से पहले हांगकांग पर फोकस

एशिया कप में भारत का पहला मैच मंगलवार को हांगकांग के साथ है. दूसरा मैच बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ है. रोहित से ये पूछे जाने पर कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी क्या स्ट्रेटजी है, तो उन्होंने कहा, "हमारा पहला मैच हांगकांग के साथ है. इसलिए पहले हम इस मैच पर फोकस कर रहे हैं. ये मैच खेलने के बाद पाकिस्तान के साथ खेलने की प्लानिंग बनाएंगे."

रोहित शर्मा ने बताया कि हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से तीसरे और चौथे नंबर पर कौन खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान मौके पर कोच के साथ बातचीत करके इस पर फैसला करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×