Cricket World Cup Points Table 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आज मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हैं. इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की 3 मैचों में यह पहली जीत है. जबकि श्रीलंकाई टीम की इस वर्ल्ड कप में यह हार की हैट्रिक है यानी अभी तक टीम ने जीत का खाता भी नहीं खोला है. चेक करें पॉइंट टेबल.
आज का मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां श्रीलंकाई टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 35.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली.
आज की जीत के बाद भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड भी 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, और दक्षिण अफ्रीका 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसके बाद चौथें स्थान पर 4 अंक के साथ पाकिस्तान हैं. विश्व कप 2023 का शेड्यूल चेक करें.
ICC Cricket World Cup 2023 Points Table Sri Lanka vs Australia Match Today
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, चामिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालगे, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)