ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान से टक्‍कर, कौन मारेगा बाजी?

ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2019 में पाकिस्तान से मैच खेलने जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पांच बार की विश्‍व विजेता ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2019 में पाकिस्तान से मैच खेलने जा रही है. मैच रोमांचक होने की उम्‍मीद की जा रही है.

वेस्टइंडीज के हाथों पहले मैच में 7 विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया. उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत ने हराया है. वह अब जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान के खिलाफ घात लगाए बैठी है. पाकिस्तान का यह चौथा मैच है. तीसरे मैच में उसका सामना श्रीलंका से होना था, लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया.

पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह उसी जुझारूपन और जुनून से खेले, जैसे वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.

उस मैच में अच्छी बात यह थी कि टीम की बल्लेबाजी शानदार रही थी. इमाम उल हक और फखर जमन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी और बड़े स्कोर की नींव रखी थी. इसके बाद मोहम्मद हफीज और बाबर आजम ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था, जिसमें कप्तान सरफराज अहमद ने भी अर्धशतकीय पारी खेल योगदान दिया था.

0

ऑस्‍ट्रेलिया की गेंदबाजी में ज्‍यादा दम!

ऑस्ट्रेलिया के सामने भी उसे इसी तरह की बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन साथ ही मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल की तिगड़ी का सामना करना पड़ा था. इन तीनों को पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब पीटा था, लेकिन इस तिगड़ी में वापसी करने का दम है.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत की तरह मजबूत नहीं है. ऐसी बहुत संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पलड़ा इस मैच में भारी रहे. स्पिन में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और ग्लैन मैक्सवेल से ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें होंगी.

वहीं, अगर पाकिस्तानी गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बारे में बात की जाए, तो यहां भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हावी होने की ज्यादा संभावना है.

डेविड वार्नर, एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ तीनों फॉर्म में हैं. इन तीनों के अलावा उस्मान ख्वाजा भी बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं. भारत के खिलाफ टीम बेशक मैच हार गई हो, लेकिन अंत में एलेक्स कैरी ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्‍तान की गेंदबाजी को हल्‍के में लेना गलत

पाकिस्तान की गेंदबाजी को हल्के में लेना गलती हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने जो स्पेल फेंका था, वो बताता है कि यह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को अपने अनुभव से मात देने का दम रखते हैं. आमिर और रियाज अगर उसी फॉर्म को जारी रख सके, तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी हो सकती है.

इन दोनों के अलावा हसन अली और लेग स्पिनर शादाब खान पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी.

टीमें (संभावित) :

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×