ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाकिब अल हसन पर लगा 2 साल का बैन, सट्टेबाजों की जानकारी छुपाई थी

शाकिब अल हसन ने आईसीसी के 3 धाराओं के उल्लंघन की अपनी गलती स्वीकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर और बांग्लादेश के टेस्ट-टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार 29 अक्टूबर को शाकिब पर एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के मामले में ये बैन लगाया.

शाकिब पर आरोप है कि उन्होंन सट्टेबाजों के उनसे सपंर्क करने की जानकारी आईसीसी या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं दी थी. शाकिब ने इन आरोपों को माना और बैन स्वीकार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा,

बांग्लादेश के कप्तान और दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को, भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जानकारी नहीं देने पर 2 साल के लिए (1 साल निलंबित) प्रतिबंधित किया जाता है.
हालांकि इन 2 साल के प्रतिबंध में से एक साल का बैन आईसीसी ने निलंबित कर दिया है, क्योंकि शाकिब ने माना कि उनसे सट्टेबाजों ने संपर्क किया था और वो उसका जानकारी बोर्ड या आईसीसी को देने में नाकाम रहे.

आईसीसी के बयान के मुताबिक, शाकिब ने एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल की सुनवाई के बदले आरोपों को स्वीकार किया और आईसीसी के प्रतिबंध पर राजी हो गए. बैन के निलंबित हिस्से (1 साल) से जुड़ी शर्तों को पूरा करने पर शाकिब 29 अक्टूबर 2020 से दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.

मैंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाईः शाकिब

बैन के बाद शाकिब ने कहा कि वो इससे निराश हैं क्योंकि वो इस खेल से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और इस सजा को स्वीकार करते हैं.

“बिल्कुल, मैं इससे बेहद दुखी हूं क्योंकि मैं इस खेल से बेहद प्यार करता हूं, लेकिन मैं इस मामले की रिपोर्ट करने में नाकाम रहा इसलिए इस सजा को स्वीकार करता हूं. आईसीसी की एसीयू खेल में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए खिलाड़ियों पर निर्भर है और मैं इस मामले में मैंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.”
शाकिब अल हसन

शाकिब ने कहा कि वो भी चाहते हैं कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार न हो और मैं इसको लेकर आईसीसी का सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं.

“दुनियाभर के खिलाड़ियों और फैंस की तरह ही मैं भी चाहता हूं कि क्रिकेट भ्रष्टाचार से मुक्त रहे और मैं आईसीसी एसीयू की टीम के साथ काम करने को तैयार हूं और युवा खिलाड़ियों के लिए शिक्षित करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनने को तैयार हूं ताकि वो भी मेरी तरह ये गलती न करें”
शाकिब अल हसन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी के बयान के मुताबिक जनवरी 2018 में बांग्लादेश, श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच हुई ट्राइएंगुलर सीरीज के दौरान और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच से पहले सट्टेबाजों ने शाकिब से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी की एसीयू को नहीं दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश के लिए मुसीबत

शाकिब पर लगा ये बैन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए मुसीबत के तौर पर सामने आया है. बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है.

शाकिब के बैन से बांग्लादेशी टीम बेहद कमजोर हो जाएगी, क्योंकि पहले ही टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल इस सीरीज से अपना नाम वापस ले चुके हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से दिल्ली में टी20 सीरीज का आगाज होगा, जबकि 14 नवंबर से इंदौर में टेस्ट सीरीज शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×