ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021:19 सितंबर से UAE में शुरू होंगे मैच,जानिए बचे हुए मैचों का शेड्यूल

IPL 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BCCI ने बचे हुए IPL 2021 का शेड्यूल (IPL Schedule) जारी कर दिया है. IPL 14 को कोरोना वायरस की वजह से निलंबित कर दिया गया था. इसका वेन्यू UAE शिफ्ट कर दिया गया था. अब BCCI ने बताया है कि बचे हुए मैच 19 सितंबर से UAE में शुरू होंगे. वहीं, मुकाबले का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का दुबई में मुकाबला होगा. इसके बाद 20 सितंबर से कुछ मैच अबुधाबी में होंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा.

  • फिर 24 सितंबर से मैच शारजाह शिफ्ट हो जाएंगे. वहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.

  • कुल मिलाकर दुबई में 13 मैच, 10 शारजाह और आठ अबुधाबी में होंगे. जब आईपीएल 14 निलंबित किया गया था तो 31 मैच बाकी थे.

  • लीग मैच 8 अक्टूबर को खत्म हो जाएंगे. आखिरी लीग मैच RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा.

  • पहला क्वालीफायर दुबई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.

  • एलिमिनेटर 11 अक्टूबर और दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा.

  • दुबई 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल होस्ट करेगा.

आईपीएल के शेष मुकाबले इस प्रकार हैं :

19 सितंबर 07:30 CSK बनाम मुंबई दुबई

20 सितंबर 07:30 KKR बनाम RCB अबू धाबी

21 सितंबर 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान दुबई

22 सितंबर 07:30 दिल्ली बनाम हैदराबाद दुबई

23 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम KKR अबू धाबी

24 सितंबर 07:30 RCB बनाम CSK शारजाह

25 सितंबर 03:30 दिल्ली बनाम राजस्थान अबू धाबी

25 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम पंजाब शारजाह

26 सितंबर 03:30 CSK बनाम KKR अबू धाबी

26 सितंबर 07:30 RCB बनाम मुंबई दुबई

27 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम राजस्थान दुबई

28 सितंबर 03:30 KKR बनाम दिल्ली शारजाह

28 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम पंजाब अबू धाबी

29 सितंबर 07:30 राजस्थान बनाम RCB दुबई

30 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम CSK शारजाह

01 अक्टूबर 07:30 KKR बनाम पंजाब दुबई

02 अक्टूबर 03:30 मुंबई बनाम दिल्ली शारजाह

02 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम CSK अबू धाबी

03 अक्टूबर 03:30 RCB बनाम पंजाब शारजाह

03 अक्टूबर 07:30 KKR बनाम हैदराबाद दुबई

04 अक्टूबर 07:30 दिल्ली बनाम CSK दुबई

05 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम मुंबई शारजाह

06 अक्टूबर 07:30 RCB बनाम हैदराबाद अबू धाबी

07 अक्टूबर 03:30 CSK बनाम पंजाब दुबई

07 अक्टूबर 07:30 KKR बनाम राजस्थान शारजाह

08 अक्टूबर 03:30 हैदराबाद बनाम मुंबई अबू धाबी

08 अक्टूबर 07:30 RCB बनाम दिल्ली दुबई

10 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 1 दुबई

11 अक्टूबर 07:30 एलिमिनेटर शारजाह

13 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 2 शारजाह

15 अक्टूबर 07:30 फाइनल दुबई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल 2021 सस्पेंड होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर 12 अंकों के साथ सबसे ऊपर थी. उसके बाद 10-10 पॉइंट्स के साथ CSK और RCB का नंबर आता है.

मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. मुंबई के बाद पंजाब, राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद का नंबर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×