BCCI ने बचे हुए IPL 2021 का शेड्यूल (IPL Schedule) जारी कर दिया है. IPL 14 को कोरोना वायरस की वजह से निलंबित कर दिया गया था. इसका वेन्यू UAE शिफ्ट कर दिया गया था. अब BCCI ने बताया है कि बचे हुए मैच 19 सितंबर से UAE में शुरू होंगे. वहीं, मुकाबले का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा.
19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का दुबई में मुकाबला होगा. इसके बाद 20 सितंबर से कुछ मैच अबुधाबी में होंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा.
फिर 24 सितंबर से मैच शारजाह शिफ्ट हो जाएंगे. वहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.
कुल मिलाकर दुबई में 13 मैच, 10 शारजाह और आठ अबुधाबी में होंगे. जब आईपीएल 14 निलंबित किया गया था तो 31 मैच बाकी थे.
लीग मैच 8 अक्टूबर को खत्म हो जाएंगे. आखिरी लीग मैच RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा.
पहला क्वालीफायर दुबई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर 11 अक्टूबर और दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा.
दुबई 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल होस्ट करेगा.
आईपीएल के शेष मुकाबले इस प्रकार हैं :
19 सितंबर 07:30 CSK बनाम मुंबई दुबई
20 सितंबर 07:30 KKR बनाम RCB अबू धाबी
21 सितंबर 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान दुबई
22 सितंबर 07:30 दिल्ली बनाम हैदराबाद दुबई
23 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम KKR अबू धाबी
24 सितंबर 07:30 RCB बनाम CSK शारजाह
25 सितंबर 03:30 दिल्ली बनाम राजस्थान अबू धाबी
25 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम पंजाब शारजाह
26 सितंबर 03:30 CSK बनाम KKR अबू धाबी
26 सितंबर 07:30 RCB बनाम मुंबई दुबई
27 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम राजस्थान दुबई
28 सितंबर 03:30 KKR बनाम दिल्ली शारजाह
28 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम पंजाब अबू धाबी
29 सितंबर 07:30 राजस्थान बनाम RCB दुबई
30 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम CSK शारजाह
01 अक्टूबर 07:30 KKR बनाम पंजाब दुबई
02 अक्टूबर 03:30 मुंबई बनाम दिल्ली शारजाह
02 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम CSK अबू धाबी
03 अक्टूबर 03:30 RCB बनाम पंजाब शारजाह
03 अक्टूबर 07:30 KKR बनाम हैदराबाद दुबई
04 अक्टूबर 07:30 दिल्ली बनाम CSK दुबई
05 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम मुंबई शारजाह
06 अक्टूबर 07:30 RCB बनाम हैदराबाद अबू धाबी
07 अक्टूबर 03:30 CSK बनाम पंजाब दुबई
07 अक्टूबर 07:30 KKR बनाम राजस्थान शारजाह
08 अक्टूबर 03:30 हैदराबाद बनाम मुंबई अबू धाबी
08 अक्टूबर 07:30 RCB बनाम दिल्ली दुबई
10 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 1 दुबई
11 अक्टूबर 07:30 एलिमिनेटर शारजाह
13 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 2 शारजाह
15 अक्टूबर 07:30 फाइनल दुबई
आईपीएल 2021 सस्पेंड होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर 12 अंकों के साथ सबसे ऊपर थी. उसके बाद 10-10 पॉइंट्स के साथ CSK और RCB का नंबर आता है.
मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. मुंबई के बाद पंजाब, राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद का नंबर आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)