ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: प्ले-ऑफ के समय में बदलाव, आधे घंटे पहले शुरू होंगे मैच

पिछले सीजन में प्लेऑफ मैच शाम 7 बजे से खेले गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले-ऑफ मैचों के समय में बदलाव किया गया है. सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक में ये बदलाव किए.

IPL- 12 के प्ले-ऑफ अब शाम 8 बजे की जगह 7:30 बजे से शुरू होंगे. पिछले सीजन में प्लेऑफ मैच शाम सात बजे शुरू हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दक्षिण भारत में मैच होने हैं और वहां ओस एक बड़ा कारण है. हालांकि, लीग के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोटर्स ने पहले ही प्ले-ऑफ के मैचों की समय सीमा को आगे बढ़ाने की बात कही थी.

प्ले-ऑफ मैच दक्षिण में होने हैं, जहां ओस एक बड़ा मुद्दा होती है. साथ ही स्टार ने हमें पहले ही समय सीमा आगे बढ़ाने के बारे में लिखा था. आप देखेंगे कि प्ले-ऑफ के बाद पुरस्कर वितरण समारोह काफी लंबा होता है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया कि हमें मैचों के समय को आगे बढ़ाना चाहिए.
बीसीसीआई अधिकारी

इस सीजन में मैच कई बार तय सीमा के बाद खत्म हुए हैं, जिसको लेकर एक्सपर्ट्स ने सवाल भी उठाए थे. देरी से मैच खत्म होने का कारण स्लो ओवर रेट भी था, जिसके लिए पंजाब के कप्तान आर अश्विन और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को जुर्माना भी भरना पड़ा था.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×