ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल कुंबले और VVS लक्ष्मण को हेड कोच बनने का प्रस्ताव दे सकती है BCCI- रिपोर्ट

Anil Kumble एक साल के लिए टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) को नए हेड कोच की तलाश है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच के लिए बीसीसीआई अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को संपर्क कर सकती है.

अनिल कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे. उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था. हालांकि एक साल बाद कुंबले ने इस्तीफा दे दिया था.

नाम न बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि "अनिल कुंबले के बाहर निकलने के प्रकरण में सुधार की जरूरत है. जिस तरह से सीओए ने कोहली के दबाव में आकर उन्हें हटाया, वह सही नहीं था. हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर है कि क्या कुंबले और लक्ष्मण कोच के लिए आवेदन करने पर राजी होंगे".
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल कुंबले के पास कोचिंग का काफी अनुभव है, वह लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के साथ जुड़कर भी काम कर रहे हैं. इस समय वह आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच के पद पर नियुक्त हैं. इससे पहले वह टीम आरसीबी और मुंबई इंडियंस के साथ भी काम कर चुके हैं. वहीं वीवीएस इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर के तौर पर काम कर रहे हैं.

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होना वाला है. 15 नंवबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट बतौर टी-20 कप्तान आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है.

पढ़ें ये भी: टेस्ट रद्द होने से बुक लॉन्च का कनेक्शन? रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×