ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाने पर हो सकता है विचार

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने दी यह जानकारी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत को मिली निराशा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम की कप्तानी दो खिलाड़ियों के बीच बांटने पर विचार कर सकता है. यह विचार छोटे खेल फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को देने, जबकि बड़े खेल फॉर्मेट में विराट कोहली को ही कप्तान बरकरार रखने पर हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘’रोहित के लिए 50 ओवर के खेल में कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने के लिए यह सही समय होगा...अब अगले वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाने का समय है और इसके लिए पुराने विचारों और योजनाओं को नई शक्ल देनी होगी. हम सब जानते हैं कि कुछ चीजों की समीक्षा करने की जरूरत है. इस काम के लिए रोहित सही व्यक्ति होंगे.’’

इस पदाधिकारी के मुताबिक, वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद जो सबसे बड़ी चिंता की बात सामने आई है, वो टीम में गुटबाजी की चर्चा, कोहली और रोहित के बीच मतभेद की अफवाहों को लेकर है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को यह सब नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है. ऐसे में जब प्रशासकों की समिति (CoA) की मौजूदगी में कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की बैठक होगी तो इस पर भी चर्चा होगी.

गौरतलब है कि पिछली बार जब CoA के सदस्य सीनियर खिलाड़ियों और कोच से मिले थे, तब वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल से आराम देने की बात पर विराट और रोहित के विचार अलग-अलग दिखे थे.

बीसीसीआई पदाधिकारी ने बताया, ''जैसा कि आपको पता ही है कि विनोद राय (CoA चीफ) पहले ही कह चुके हैं कि समीक्षा बैठक होगी. यह काफी अहम बात है कि बैठक के दौरान इन अफवाहों की जड़ तक जाया जाए.'' भले ही राय ने कहा हो कि समीक्षा बैठक टीम के प्रदर्शन को लेकर होगी, लेकिन इस वक्त और समस्याओं पर भी तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×