ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेल रत्न के लिए रोहित,अर्जुन अवॉर्ड के लिए ईशांत,धवन,दीप्ति का नाम

बीसीसीआई ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों का नाम नामांकित किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इस साल भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा को नामांकित करने का फैसला किया है. इसके अलावा BCCI ने अजुर्न अवॉर्ड के लिए ईशांत शर्मा, शिखर धवन के साथ महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को नामांकित किया है. बीसीसीआई ने शनिवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,

“भारतीय सरकार के खेल मंत्रालय ने एक जनवरी, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2019 तक के कार्यकाल के लिए आवेदन मांगे थे.”

'रोहित शर्मा ने सारे बेंचमार्क तय किए हैं'

बयान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "हमने इन नामों को चुनने से पहले काफी सारा डाटा देखा और कई पैमानों को लेकर चर्चा की. रोहित ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई सारे बेंचमार्क तय किए हैं और वो सब हासिल किया है जो कई सारे खिलाड़ी नहीं कर पाए. हमें लगता है कि वह खेल रत्न पाने के हकदार हैं."

उन्होंने कहा, "ईशांत टेस्ट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और भारत को नंबर-1 टीम बनाने में उनका अच्छा खासा योगदान रहा है. शिखर भी लगातार अच्छा कर रहे हैं और ICC टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन काफी अहम रहा है. वहीं दीप्ति बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं और टीम की सफलता में उनका योगदान भी काफी उपयोगी रहा है."

खेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस की वजह से इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन ई-मेल से मंगाए हैं. आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×