ADVERTISEMENTREMOVE AD

PCB चीफ के बयान पर BCCI की फटकार- ‘पहले अपना घर संभाले पाकिस्तान’

पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था की समस्या के कारण 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत को पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा असुरक्षित बताने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष एहसान मनी के बयान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. BCCI के उपाध्यक्ष माहिम वर्मा ने एहसान मनी को ‘पहले अपना घर’ संभालने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PCB चीफ मनी ने सोमवार 23 दिसंबर को अपने बयान में कहा था कि टीमों को पाकिस्तान आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि यहां सुरक्षा काफी अच्छी है.

पाकिस्तान ने 10 साल बाद अपनी जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज का आयोजन किया था. सोमवार को कराची में हुए दूसरे टेस्ट में जीत के बाद पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा था,

‘‘हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है. आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है.’’

इसके जवाब में मंगलवार 24 दिसंबर को BCCI उपाध्यक्ष वर्मा ने ANI से कहा-

“उनको पहले अपने घर में देखना चाहिए और अपनी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए. हम अपना देश और अपनी सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में सक्षम हैं.”
0
2010 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लंबे समय तक कोई भी टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गई. यहां तक कि पाकिस्तान को अपनी घरेलू टी20 लीग ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ के मैच भी दुबई और अबू धाबी में आयोजित कराने पड़े.

हालांकि 2015 के बाद जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंकाई टीमों ने टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया. 2010 के बाद पहली बार श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गई.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 में हुई वनडे सीरीज के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही एक दूसरे से भिड़ी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×