वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड के हीरो रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है. ब्रिटिश अखबार द सन ने स्टोक्स के परिवार से जुड़ी एक पुरानी घटना को छापा, जिससे स्टोक्स निराश नजर आए और उन्होंने आपत्ति जताते हुए अखबार को फटकार लगाई.
बेन स्टोक्स की मां के अतीत पर रिपोर्ट
मंगलवार 17 सितंबर को द सन ने बेन स्टोक्स की मां के अतीत से जुड़ी हुई एक खबर छापी. इस खबर में स्टोक्स की मां और उनके पूर्व पति के बीच विवाद और उसके बाद के घटनाक्रमों के बारे में
बताया गया था. रिपोर्ट में दोनों के अलगाव और स्टोक्स की मां के उनके दूसरे पति (बेन स्टोक्स के पिता) से शादी करने की घटनाओं का जिक्र है. रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स से जुड़ी ये जानकारी पहली बार सामने आई हैं. रिपोर्ट में और भी कई बेहद निजी बातें हैं, जो अखबार के मुताबिक अब तक सार्वजनिक रूप से कभी बाहर नहीं आई थीं.
स्टोक्स ने इन्हीं निजी बातों पर आपत्ति दर्ज करते हुए अखबार की पत्रकारिता पर सवाल खड़े किए हैं. स्टोक्स ने ट्विटर पर अपना बयान पोस्ट किया, जिसमें स्टोक्स कहा कि इस रिपोर्ट से उनकी और उनके परिवार की निजता को चोट पहुंचा है.
“आज सन ने मेरे परिवार की निजी जिंदगी में 31 साल पुरानी ऐसी घटना को छापना सही समझा, जो बहुत दर्दनाक, संवेदनशील और बेहद निजी हैं. पत्रकारिता की आड़ में छुपे ऐसे घृणित और नीच व्यवहार को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं.”बेन स्टोक्स
‘निचले स्तर की पत्रकारिता’
स्टोक्स ने अपने बयान में कहा कि अखबार ने न्यूजीलैंड में उनके माता-पिता से मिलकर अचानक इस दुखदायी विषय़ पर सवाल जवाब किए और इसे छापने का फैसला किया.
“शनिवार को सन ने न्यूजीलैंड में मेरे माता-पिता के घर एक रिपोर्टर भेजा, जिसने अचानक इस दर्दनाक विषय पर सवाल पूछने शुरू कर दिए. जैसे कि ये काफी नहीं था, इसलिए सन ने समझा कि अपने पहले पन्ने के लिए किसी की निजी त्रासदी को सनसनीखेज बनाकर पेश किया जाए.”बेन स्टोक्स
स्टोक्स ने इसे घटिया पत्रकारिता बताते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कई गंभीर गलतियां भी हैं, जिससे उन्हें और भी चोट पहुंची है.
“ये निचले स्तर की पत्रकारिता है, जिसमें दूसरों की जिंदगी में हुई त्रासदी के लिए कोई सम्मान दिखाए बिना सिर्फ बिक्री की ओर ध्यान देना है. इस लेख में कई गंभीर गलतियां हैं जिसने और ज्यादा चोट पहुंचाई है.”बेन स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी स्टोक्स के समर्थन में बयान जारी कर इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अखबार बेचने या कुछ ‘क्लिक्स’ (वेबसाइट पर) के लिए निजी जिंदगी में दखल दी जा रही है.
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था. उनके माता-पिता न्यूजीलैंड मे ही रहते हैं. इंग्लैंड के लिए पहला वर्ल्ड जीतने वाले स्टोक्स ने हाल ही में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)