चारू शर्मा आईपीएल (IPL 2022) नीलामीकर्ता यानी ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की जगह लेंगे, जिनकी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी. जिस वक्त एडमीड्स की तबीयत खराब हुई तब श्रीलंकाई लेग्गी वानिंदु हसरंगा के लिए एक बोली लग रही थी. तब आरसीबी 10.75 करोड़ रुपए की बढ़त पर थी.
हालांकि दोपहर साढ़े तीन बजे फिर से निलामी शुरू हो गई है. मीडिया में छपी खबरें के मुताबिक एडमीड्स अचानक बेहोश हो गए और मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया. वह अब ठीक है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "चूंकि डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं, इसलिए चारू शर्मा को एक विकल्प के रूप में लाने का फैसला किया गया है. चार को विभिन्न विषयों में नीलामी आयोजित करने का पिछला अनुभव है."
चारू शर्मा एक भारतीय कमेंटेटर, कम्पेयर और क्विज-मास्टर हैं. वह प्रसिद्ध प्रो कबड्डी लीग के निदेशक हैं. साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 20 क्रिकेट टीम के सीईओ थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)