यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने मजाकिया अंदाज के लिए अकसर चर्चा में आ जाते हैं, लेकिन इस बार वेस्टइंडीज (West Indies) के इस खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट का नाटक करके सबको हैरानी में डाल दिया.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में क्रिस गेल 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पवेलियन की तरफ जाते हुए उन्होंने बल्ला लहराकर रिटायरमेंट के अंदाज में फैन्स का अभिवादन किया. कमेंटेटर्स ने भी रिटायरमेंट जैसी ही कमेंट्री करते हुए गेल को वेस्टइंडीज क्रिकेट का बड़ा सेवक करार दे दिया.
गेल के साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के लिए ये आखिरी मैच था. उन्होंने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन क्रिस गेल ने संन्यास का ऐसा नाटक किया कि साथी खिलाड़ियों ने उन्हें भी गार्ड ऑफ ऑनर दे दिया.
क्रिस गेल ने साफ किया "अभी नहीं लिया सन्यास"
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में गेल से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि ये सब महज मजाक था. उन्होंने कहा,
“मैं आखिरी गेम का आनंद लेने की कोशिश कर रहा था. यह हमारे लिए और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत निराशाजनक विश्व कप था. विश्व कप में शायद यह मेरा सबसे बुरा हाल है. लेकिन ये चीजें होती हैं. यह दुखद है कि यह मेरे करियर के बैकएंड पर आया. वेस्टइंडीज क्रिकेट में अभी बहुत कुछ करना बाकी है. अभी कुछ बेहतरीन टैलेंट सामने आ रहे हैं. मैं केवल उनके साथ अपनी सहायक भूमिका निभा सकता हूं और वेस्टइंडीज क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं.''
गेल ने आगे कहा कि "हमारे पास डीजे ब्रावो के रुप में आज खेल छोड़ने वाला एक दिग्गज है. मैं आज बस कुछ मजा कर रहा था. जो हुआ उसे एक तरफ रख दें. मैं सिर्फ प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहा था. हाँ, बस कुछ मजा कर रहा हूँ क्योंकि यह मेरा आखिरी विश्व कप मैच होने वाला है.”
गेल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो एक विश्व कप और खेलना चाहते हैं लेकिन शायद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इसकी इजाजत नहीं देगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो अपना आखिरी मैच जमैका के मैदान पर खेलने की इच्छा रखते हैं.
आपको बता दें कि 42 साल के हो चुके क्रिस गेल के लिए ये विश्वकप बिल्कुल अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 45 रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)