ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का असर,15 अप्रैल तक IPL के लिए विदेशी खिलाड़ी नहीं 

अगर कोरोनावायरस के फैलने में तेजी आएगी तो प्रतिबंध बढ़ भी सकता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL प्रेमियों को निराश करने वाली खबर आई है. PTI ने BCCI के सूत्रों के हवाले खबर दी है कि कोरोनावायरस के चलते सरकार ने वीजा पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसके चलते कोई भी विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत में उपलब्ध नहीं रहेगा. IPL की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली है ऐसे में विदेशी खिलाड़ी अगर उपलब्ध नहीं रहे तो सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही इंडियन प्रीमियर लीग में खेल पाएंगे. 15 अप्रैल के बाद क्या होगा इसके बारे में अभी से नहीं कहा जा सकता. अगर कोरोनावायरस के फैलने में तेजी आएगी तो प्रतिबंध बढ़ भी सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
PTI ने BCCI के सूत्रों के हवाले खबर दी है कि कोरोनावायरस के चलते सरकार ने वीजा पर जो प्रतिबंधों लगाया है, उसके चलते कोई भी विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत में उपलब्ध नहीं रहेगा.

इस बार IPL की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है. सीजन का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगा. वहीं सीजन का आखिरी मुकाबला मतलब फाइनल 24 मई को खेला जाएगा. IPL का ये सीजन 57 दिन तक चलेगा और पूरे सीजन में सिर्फ 6 मुकाबले 4 बजे से खेले जाएंगे. ये सारे मुकाबले रविवार के दिन खेले जाएंगे.

गांगुली ने कहा था ‘सभी इंतजाम करेंगे

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दरकिनार कर दिया था. गांगुली ने कहा था कि IPL को टाला नहीं जाएगा और ये अपने तय समय पर ही होगी.

भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 62 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें से 3 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×