ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने 27 साल बाद बदला इतिहास, जिंदा रखी उम्मीदें

इंग्लैंड के 5 जीत के साथ ही 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एजबेस्टन में आखिर इतिहास बदल गया. 20 साल पहले 1999 वर्ल्ड कप में इसी मैदान में इंग्लैंड को हराने वाली टीम इंडिया को इस बार हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए खेल रही मेजबान इंग्लैंड ने पूरी जान लगा दी और उसका नतीजा उन्हें मिला. इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराकर अपनी स्थिति बेहतर की.

इसके साथ ही 27 साल बाद इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में भारत पर पहली जीत दर्ज की. आखिरी बार 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप 2019 में भारत की ये पहली हार है. हालांकि इस हार के बाद भी भारत अभी दूसरे स्थान पर है, क्योंकि भारत के पहले से ही 11 प्वाइंट हैं.

इंग्लैंड के 337 रन के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल तीसरे ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. यहां से रोहित शर्मा औऱ कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभाला. दोनों ने पहले काफी देर तक रुक कर खेला.

जब टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा तो उसके बाद दोनों ने अपने हाथ खोलने शुरू किए. दोनों ने बारी-बारी से अपने अर्धशतक पूरे किए. इसी दौरान रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स के एक ओवर की पहली ही तीन गेंदों पर तीन शानदार चौके लगाए.

कोहली का वर्ल्ड कप में ये लगातार पांचवां अर्धशतक था और इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में लगातार 5 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. हालांकि पिछली 4 पारियों की तरह कोहली एक बार फिर इसे शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे और 66 रन पर गली में कैच आउट हो गए.

अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ऋषभ पंत कोहली के बदले मैदान में आए, लेकिन पहली ही गेंद पर रन आउट होने से बचे. दो गेंद बाद एक बार फिर पंत रन आउट होने से बच गए. हालांकि इसके बाद पंत ने ज्यादा गलतियां नहीं की.

इस बीच रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक पूरा किया. रोहित के वनडे करियर का ये 25वां शतक भी था. हालांकि उसके बाद वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह पाए और वोक्स की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए. अपनी 102 रन की पारी में रोहित ने 15 चौके लगाए.

बड़े लक्ष्य को देखते हुए रोहित के बाद धोनी के बजाए पांड्या को ऊपर उतारा गया लेकिन कुछ बड़े शॉट्स लगाने के बाद पंत भी आउट हो गए. पंत (32) को बाउंड्री पर क्रिस वोक्स ने बेहतरीन कैच लेकर चलता किया.

बढ़ते रन रेट के दबाव में पांड्या भी कुछ ही देर में आउट हो गए. पांड्या ने 33 गेंद में 46 रन बनाए. पांड्या जब आउट हुए तो जीत के लिए 31 गेंद पर 71 रन की जरूरत थी, लेकिन जाधव और धोनी की कोशिशों के बावजूद लक्ष्य बहुत बड़ा रहा. धोनी ने 31 गेंद पर 42 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए.

भारत का अगला मैच 2 जुलाई को इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि इंग्लैंड को अपने आखिरी मैच में 3 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए. बेयरस्टो ने अपने करियर का आठवां शतक लगाया और 111 रन बनाए. बेयरस्टो ने ओपनर जेसन रॉय के साथ मिलकर सिर्फ 22 ओवरों में ही 160 रन बना दिए. रॉय ने 66 रन बनाए.

रॉय और बेयरस्टो के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर काफी देर तक लगाम लगाए रखी. इस बीच मोहम्मद शमी एक बार फिर कमाल करते रहे और लगातार विकेट लेते रहे. शमी ने लगातार तीसरे मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया और पहली बार अपने वनडे करियर में एक पारी में 5 विकेट लिए.

आखिरी ओवरों में बेन स्टोक्स ने युजवेंद्र चहल और शमी पर खूब रन ठोके. स्टोक्स को 50वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 79 रन के स्कोर पर आउट किया.

भारत के लिए युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए. चहल ने 10 ओवरों में 88 रन दिए और कोई सफलता भी नहीं मिली. शमी ने 69 रन देकर 5 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×