ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng: शमी-बुमराह ने कसी लगाम, नहीं तो 350 पार जाता इंग्लैंड

मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एजबेस्टन में जब जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो दोनों तरफ से रन बरसा रहे थे, तो पहली बार इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज दबाव में नजर आए. जॉनी बेयरस्टो के वर्ल्ड कप में पहले शतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जिस अंदाज में रॉय और बेयरस्टो ने बल्लेबाजी की उससे लगा था कि स्कोर और भी बड़ा होगा, लेकिन बीच के ओवरों में शमी और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजीं की मदद से इंग्लैंड ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, इस सबकी शुरुआत हुई 11वें ओवर से, जब एक रिव्यू नहीं लेना टीम को भारी पड़ा और इसके बाद जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने रनों की बौछार शुरू कर दी.

हार्दिक पांड्या की शॉर्ट गेंद को फाइन लेग की तरफ खेलने में जेसन रॉय नाकामरहे और धोनी ने लेग साइड में गेंद को पकड़ा. भारतीय टीम ने कैच की अपील की, लेकिन अंपायर ने वाइड गेंद करार दिया. हालांकि, भारतीय टीम ने DRS नहीं लिया, लेकिन री-प्ले में दिखा की गेंद, रॉय के ग्लव्स से लगकर गई.

लगातार 3 मैच चोट के कारण बाहर बैठे जेसन रॉय के आने का फायदा जॉनी बेयरस्टो को भी मिला. अपने नियमित ओपनिंग जोड़ीदार के आने से बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत की. दोनों ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा निशाना बनाया और तेजी से अपने अर्धशतक पूरे किए.

22 ओवरों में 160 रन जोड़ने के बाद जेसन रॉय (66) अपना विकेट गंवा बैठे.कुलदीप यादव की गेंद पर बाउंड्री के पास सब्सटीट्यूट रविंद्र जड़ेजा ने बेहतरीन कैच लिया. रॉय का विकेट गिरने के साथ ही रनों की रफ्तार पर भी लगाम लगी.

इस बीच बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया. बेयरस्टो ने सिर्फ 90 गेंद पर अपने करियर का 8वां शतक लगाया.

हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगाम लगाई. मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे स्पैल में 3 ओवर में 3 रन देकर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट का विकेट लिया. बेयरस्टो 111 रन और रूट ने 44 रन बनाए.

आखिरी ओवरों में बेन स्टोक्स ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. उन्होंने चहल और शमी को निशाना बनाया. 49वें ओवर में शमी की गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 15 रन निकाले. स्टोक्स को 79 के स्कोर पर बुमराह ने आखिरी ओवर में आउट किया.

भारत के लिए मोहम्मद शमी एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. अपने वनडे करियर में शमी पहली बार 5 विकेट ले गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×